भारत को झटका दे सकता है रूस के खिलाफ लाया गया अमेरिकी बिल! जयशंकर ने कहा- जरूरत पड़ी तो जवाब देंगे - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, July 3, 2025

भारत को झटका दे सकता है रूस के खिलाफ लाया गया अमेरिकी बिल! जयशंकर ने कहा- जरूरत पड़ी तो जवाब देंगे

 भारत को झटका दे सकता है रूस के खिलाफ लाया गया अमेरिकी बिल! जयशंकर ने कहा- जरूरत पड़ी तो जवाब देंगे


भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के विवादित रूस संबंधी बिल पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि यह बिल भारत के हितों को प्रभावित करता है तो भारत इसका सामना करने के लिए तैयार है। जयशंकर ने कहा कि भारतीय दूतावास और अमेरिका में भारत के राजदूत अमेरिकी सांसदों के साथ लगातार संपर्क में हैं।


रूसी तेल पर अमेरिकी बिल भारत की प्रतिक्रिया (फाइल फोटो)

अमेरिका में एक बिल पेश किया गया है, जिसमें कहा गया है कि रूस से तेल या गैस खरीदने वाले देशों पर 500% तक का शुल्क लगाने का प्रस्ताव है। इस पर भारत की तरफ से पहले ही अमेरिकी नेताओं से बातचीत की जा चुकी है। इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है।


भारतीय विदेश मंत्री ने अमेरिका के विवादित रूस संबंधी बिल को लेकर साफ कहा है कि अगर यह भारत के हितों को प्रभावित करता है, तो उस स्थिति में निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत इस बिल को लेकर पूरी तरह से सतर्क हे।


जयशंकर का बयान

जयशंकर ने कहा, "जो भी चीज हमारे हितों को प्रभावित कर सकती है, वो हमारे लिए मायने रखती है।" उन्होंने बताया कि भारतीय दूतावास और अमेरिका में भारत के राजदूत लगातार अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम के संपर्क में हैं। भारत की ऊर्जा और रणनीतिक जरूरतों को अमेरिकी पक्ष के सामने रखा गया है।

जयशंकर ने कहा, हमने अपनी ऊर्जा, "सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को उनके साथ साझा किया है। अगर ऐसी कोई स्थिति आती है, तो हम उसका सामना करेंगे।"


अमेरिका का बिल

अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम द्वारा लाए गए इस प्रस्तावित बिल में कहा गया है कि रूस से तेल, गैस, यूरेनियम या अन्य वस्तुएं खरीदने वाले किसी भी देश से अमेरिका 500 प्रतिशत का टैरिफ वसूलेगा।

यह बिल अमेरिकी संसद में काफी मजबूत स्थिति में है और इसे 80 सीनेटरों का समर्थन प्राप्त है। इस स्थिति में यह बिल राष्ट्रपति की वीटो शक्ति को भी पार कर सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages