वैभव का संघर्ष हुआ फेल, इंग्लैंड ने जीता आखिरी मैच, सीरीज पर फिर भी भारत का कब्जा - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, July 8, 2025

वैभव का संघर्ष हुआ फेल, इंग्लैंड ने जीता आखिरी मैच, सीरीज पर फिर भी भारत का कब्जा

वैभव का संघर्ष हुआ फेल, इंग्लैंड ने जीता आखिरी मैच, सीरीज पर फिर भी भारत का कब्जा

भारत की अंडर-19 टीम भी इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है और उसने पांच मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लिया। इस सीरीज का आखिरी मैच भारत के नाम नहीं रहा लेकिन टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करने में जरूर सफल रही। उसने 3-2 से सीरीज पर कब्जा जमाया।

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में दिखाया बल्ले का दम

 भारत की अंडर-19 टीम सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में जीत हासिल नहीं कर सकी। वॉर्सेस्टशर में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर सिर्फ 210 रन ही बनाए थे। इंग्लैंड ने ये स्कोर 31.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।


भारत की तरफ से वैभव सूर्यवंशी और आरएस अम्ब्रीस ने संघर्ष किया जो विफल गया। अम्ब्रीस ने 81 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 66 रन बनाए और टीम को 200 के पार भेजने में मदद की। शुरुआती ओवरों में वैभव ने अच्छी बल्लेबाजी की और 42 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए।


खराब शुरुआत के बाद संभला इंग्लैंड

भारत ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी थी। चौथे ओवर की चौथी गेंद पर जोसेफ मूर्स को दीपेश देवेंद्रन ने आउट कर दिया था। इसके बाद इंग्लैंड की टीम संभली। दूसरे सलामी बल्लेबाज बीजे डॉकिंग्स और बेन मायेस ने शतकीय साझेदारी की। 113 के कुल स्कोर पर डॉकिंस को पुष्पक नमन ने अपना शिकार बनाया। वह 53 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 66 रन बनाने में सफल रहे। 121 के कुल स्कोर पर रॉकी फ्लिंटॉफ को पुष्पक ने आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। वह चार रन ही बना सके। इसके बाद इंग्लैंड को कोई और झटका नहीं लगा। बेन और कप्तान थॉमस रीव ने टीम को जीत दिलाई।


बेन ने 76 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए। थॉमस ने 37 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 49 रन बनाए।
भारत की पारी

टीम इंडिया को इस मैच में शुरुआत खराब मिली। टीम के कप्तान आयुष महात्रे एक बार फिर नाकाम रहे और पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। उन्होंने सिर्फ एक रन बनाया। विहान मल्होत्रा भी एक रन से आगे नहीं जा सके। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी का विकेट भी भारत ने खो दिया। यहां से राहुल कुमार (21), हरवंश पंगलिया (24) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके।


इस मैच को हारने के बाद भी भारत ने ये सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली है। इस सीरीज में वैभव का अहम रोल रहा जिन्होंने शानदार पारियां खेल तूफान मचा दिया और कई रिकॉर्ड भी बना डाले।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages