Border 2 के सेट पर मूंछों को ताव देते हुए दिखे Diljit Dosanjh, 'सरदार जी' ने BTS वीडियो में दिया मुंहतोड़ जवाब - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, July 3, 2025

Border 2 के सेट पर मूंछों को ताव देते हुए दिखे Diljit Dosanjh, 'सरदार जी' ने BTS वीडियो में दिया मुंहतोड़ जवाब

 Border 2 के सेट पर मूंछों को ताव देते हुए दिखे Diljit Dosanjh, 'सरदार जी' ने BTS वीडियो में दिया मुंहतोड़ जवाब


दिलजीत दोसांझ पिछले कुछ समय से अपनी हालिया रिलीज फिल्म सरदारजी- 3 को लेकर चर्चा में थे। इस फिल्म में हानिया आमिर को कास्ट करने की वजह से अभिनेता को काफी ट्रोलिंग तो झेलनी ही पड़ी लेकिन इसके साथ ही खबर आई कि उन्हें बॉर्डर-2 से भी बाहर कर दिया गया है जिसका अब उन्होंने बिना बोले मुंहतोड़ जवाब दिया है।

दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया बॉर्डर 2 के सेट से वीडियो / फोटो- Instagram


दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म 'सरदारजी- 3' का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था, तो उसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देखकर भारतीय फैंस बुरी तरह से भड़क गए थे। पंजाबी फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कास्ट करने की वजह से इसे न सिर्फ भारत में बैन किया गया, बल्कि दिलजीत दोसांझ को भी ' बॉर्डर-2' से निकालने को लेकर FWICE ने भूषण कुमार को खत लिखा।


जिसके बाद ये खबर सामने आई कि दिलजीत दोसांझ को बॉर्डर 2 से रिप्लेस करके फिल्म में उनकी जगह मेकर्स एमी विर्क को ले रहे हैं। हालांकि, इन सभी अफवाहों पर पंजाबी एक्टर और सिंगर ने ब्रेक लगा दिया है और सनी देओल की फिल्म के सेट से BTS वीडियो शेयर की है।


बॉर्डर 2 से बाहर नहीं हुए हैं दिलजीत दोसांझ

दिलजीत दोसांझ ने देशभक्ति फिल्म 'बॉर्डर-2' से ये वीडियो शेयर करके उन्हें जवाब दिया है, जो उन्हें 'सरदार जी-3' में हानिया आमिर की कास्टिंग की वजह से ट्रोल कर रहे थे। पंजाबी सिंगर ने जो वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, उसमें बैकग्राउंड में पहली 'बॉर्डर' का गाना संदेशे आते हैं बज रहा है।

वीडियो की शुरुआत में दिलजीत दोसांझ कोट और पैंट पहने और उस पर बैच लगाए हुए पूरे स्वैग के साथ अपनी वैनिटी वैन से बाहर आते हैं। कोट पर उनक् कैरेक्टर का नाम है, जिसे वह साफ करते है और हंसते हुए सेट पर जाते हैं। वहां पर वो एक-एक करके सबसे मिलते हैं। उसके बाद अपनी स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद वह मूंछों को ताव देकर पूरी टीम के साथ जोश भरा डांस करते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत ने कैप्शन में लिखा, "बॉर्डर-2"।

दिलजीत दोसांझ का लुक देख खुशी से झूमे फैंस

दिलजीत दोसांझ के बॉर्डर 2 से आउट होने की खबर को लेकर जो फैंस दुखी हो रहे थे, उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान आ गई। एक यूजर ने सेट से BTS वीडियो देखकर कमेंट बॉक्स में लिखा, "दिलजीत दोसांझ एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें कभी भी कुछ प्रूव करने की जरुरत नहीं है"।



Photo Credit- Instagram

दूसरे यूजर ने लिखा, "जो गुरुनानक देव जी की राह पर चलते हैं, उनका कभी कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "यस...पंजाबी आ गए ओए"। एक और फैन ने लिखा, "वीरे आपने तो लोगों के जख्म पर मिर्ची लगा दी"। बॉर्डर 2 अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में दिलजीत और सनी देओल के अलावा वरुण धवन-अहान शेट्टी भी मुख्य भूमिका में हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages