Shanaya Kapoor के डेब्यू से पहले रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड Karan Kothari ने किया सपोर्ट, शेयर की स्पेशल पोस्ट - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, July 3, 2025

Shanaya Kapoor के डेब्यू से पहले रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड Karan Kothari ने किया सपोर्ट, शेयर की स्पेशल पोस्ट

 Shanaya Kapoor के डेब्यू से पहले रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड Karan Kothari ने किया सपोर्ट, शेयर की स्पेशल पोस्ट


शनाया कपूर रोमांटिक फिल्म आंखों की गुस्ताखियां में विक्रांत मैसी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और अब ऐसा लग रहा है कि उनके कथित बॉयफ्रेंड करण कोठारी उनके सबसे बड़े चीयरलीडर बन गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर शनाया के लिए एक प्यारी सी कविता लिखी है।


शनाया कपूर और उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड करण कोठारी (फोटो-इंस्टाग्राम)


 संजय कपूर की बेटी और कपूर खानदान की लाडली शनाया कपूर फाइनली फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' के जरिए डेब्यू करने वाली हैं। इस मूवी में उनके अपोजिट विक्रांत मैसी को कास्ट किया गया है।
पहले इस फिल्म से डेब्यू करने वाली थीं शनाया

फिल्म अगले शुक्रवार यानी 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मंगलवार को इसका ट्रेलर रिलीज इवेंट रखा गया था जिसमें आए कई कलाकारों ने शनाया की तारीफ की। शनाया ने फिल्म में शबा शेरगिल की भूमिका निभाई है। शनाया, जो पहले शशांक खेतान द्वारा निर्देशित 'बेधड़क' से डेब्यू करने वाली थीं, अब 'आंखों की गुस्ताखियां' के साथ फिल्मों में अपनी ऑफिशियल एंट्री करेंगी। पहले वो साल 2022 में आने वाली 'बेधड़क' से डेब्यू करने वाली थीं जिसे बंद कर दिया गया।



इंस्टाग्राम पर लेडी लव के लिए शेयर की कविता

अब इन सब चर्चाओं के बीच शनाया के कथित बॉयफ्रेंड करण कोठारी ने सोशल मीडिया पर उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि आखिरकार उनका समय आ गया है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने ट्रेलर से शनाया की एक तस्वीर शेयर करते हुए एक प्यारी कविता लिखी, "दुनिया ने कहा, अपनी बारी का इंतजार करो।' उसने कहा, 'मुझे इसे कमाते हुए देखो।' कोई फास्ट-फॉरवर्ड नहीं। कोई शॉर्टकट नहीं। बस पसीने से लिखी गई एक वास्तविक जीवन की स्क्रिप्ट। किस्मत पलक झपकती है। अवसर और तैयारी साथ-साथ। अब रोशनी चालू है। और दुनिया आखिरकार वही देखती है जो उसने अब तक देखा था।"


कौन हैं करण कोठारी?

हालांकि शनाया या करण की तरफ से किसी ने भी अपना रिलेशनशिप कंफर्म नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करण कोठारी फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं। वह अविनाश कोठारी के बेटे हैं, जो कोठारी फाइन ज्वेल्स के मालिक हैं, जो एक लग्जरी ज्वैलरी ब्रांड है। शनाया ने इसके लिए एक मॉडल के तौर पर काम किया है। शनाया और करण कथित तौर पर लॉस एंजिल्स में एक साथ कॉलेज में थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages