iPhone खरीदने का बेस्ट टाइम कौन-सा? ज्यादातर लोग कर देते हैं ये बड़ी गलती - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, July 20, 2025

iPhone खरीदने का बेस्ट टाइम कौन-सा? ज्यादातर लोग कर देते हैं ये बड़ी गलती

iPhone खरीदने का बेस्ट टाइम कौन-सा? ज्यादातर लोग कर देते हैं ये बड़ी गलती

क्या आप नया iPhone खरीदने की योजना बना रहे हैं? थोड़ा इंतजार करें! विशेषज्ञों के अनुसार नया मॉडल लॉन्च होने के बाद iPhone खरीदना सबसे अच्छा है। सितंबर से दिसंबर तक कई विकल्प और डील्स उपलब्ध होते हैं खासकर दिवाली के आसपास जब कीमतें काफी कम हो जाती हैं। नया मॉडल लॉन्च होने से ठीक पहले खरीदने से बचें। पुराने iPhone मॉडल पर भी इस दौरान भारी छूट मिलती है।


iPhone खरीदने का बेस्ट टाइम कौन-सा? ज्यादातर लोग कर देते हैं ये बड़ी गलती


 क्या आप अभी नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं? तो थोड़ा और इंतजार कर लीजिए। दरअसल, कई लोग सही समय का इंतज़ार किए बिना ही iPhone खरीद लेते हैं और बाद में उन्हें इस बात का बहुत ज्यादा पछतावा होता है कि उन्होंने भारी डिस्काउंट गंवा दिया या फिर नए मॉडल के आने से उनके फोन की वैल्यू कम हो गई है।



बता दें कि एप्पल हर साल सितंबर महीने में अपने नए iPhone मॉडल्स पेश करता है। ऐसे में अगर आप उससे पहले या अगस्त में iPhone खरीद रहे हैं तो यह एक बड़ी गलती साबित हो सकती है क्योंकि सितंबर में नए iPhone के लॉन्च होने के बाद पुराने मॉडल्स की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिलती है। तो अब सवाल यह है कि नया iPhone मॉडल खरीदने का सबसे अच्छा समय कौन-सा है। तो आइए आज इसी बारे में जानते हैं...



iPhone खरीदने का बेस्ट टाइम कौन-सा?

कई बड़े टेक इन्फ्लुएंसर्स का कहना है कि iPhone खरीदने का सबसे अच्छा टाइम तब होता है जब कोई नया आईफोन मॉडल लॉन्च होता है। सितंबर से दिसंबर तक, अगर आप नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे। साथ ही डिवाइस पर आपको ज्यादा डील्स मिलेंगी। दरअसल, पुराने iPhone मॉडल्स खरीदने का भी यही सबसे अच्छा समय होता है, क्योंकि आमतौर पर कीमतें काफी गिर जाती हैं, खासकर दिवाली के आसपास त्योहारी सेल के दौरान आईफोन सबसे कम कीमत में मिलते हैं।


सीधे शब्दों में कहें तो, नए मॉडल के लॉन्च से ठीक पहले iPhone न खरीदें। हालांकि अभी आप एक बेस्ट डील मिलने पर आईफोन खरीद सकते हैं। हो सकता है कि आपको नए iPhone में कोई दिलचस्पी न हो और यह बिल्कुल ठीक है। बहुत से लोगों को नया मॉडल खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं होती, लेकिन एक उपभोक्ता के तौर पर आपको iPhone खरीदने से पहले हमेशा कुछ खास बातों पर ध्यान देना चाहिए।

iPhone खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

आईफोन खरीदने से पहले उसका रिव्यू चेक करें जैसे डिवाइस की बैटरी लाइफ और उसका सॉफ्टवेयर सपोर्ट कब तक मिलेगा। चार साल पुराना आईफोन डिस्काउंट पर खरीदना भी एक गलत फैसला हो सकता है, चाहे डील कितना भी अच्छी क्यों न हो आपको ऐसी गलती भी नहीं करनी है। सोच-समझकर फैसला लें और सेल्सपर्सन के बहकावे में न आएं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages