Kamran Akmal ने विकेटकीपिंग में फिर कटाई नाक, वीडियो देखने वाला हर शख्स कर रहा थू-थू
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल अपनी विकेटकीपिंग को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन्होंने विकेट के पीछे कई बार आसान-आसान कैच छोड़े और कई स्टंपिंग मिस कीं। पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चुके हैं। हाल ही में कामरान ने एक बार फिर आसान स्टंपिंग मिस कर दी। ऐसे में उनकी काफी आलोचना हो रही है।

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल अक्सर अपनी विकेटकीपिंग को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन्होंने विकेट के पीछे कई बार आसान-आसान कैच छोड़े और कई स्टंपिंग मिस कीं। पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी कपिल शर्मा के शो यह बात मान चुके हैं। उन्होंने कहा था कि कामरान अकमल ने इतने कैच छोड़े हैं मेरे, ऐसा लगता था कि वह कैच नहीं पकड़ रहा दुआ कर रहा है।
वीडियो हो रहा वायरल
अब कामरान रिटायर हो चुके हैं और वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में पाकिस्तान चैंपियंस का हिस्स हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही मैच में कामरान ने एक बार फिर अपनी विकेटकीपिंग से नाक कटाई। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी थू-थू हो रही है। लोगों ने कामरान की विकेटकीपिंग का वीडियो देखने के बाद उनकी क्लास लगा दी है।
गेंद तक नहीं पकड़ पाए
शोएब मलिक ने इंग्लैंड की पारी का छठा ओवर किया। ओवर की पहली गेंद पर फिल मस्टर्ड ने आगे बढ़कर हवाई फायर करने का प्रयास किया। हालांकि, वह पूरी तरह चूक गए। ऐसे में कामरान अकमल के पास स्टंपिंग का अच्छा खास मौका था। हालांकि, वह गेंद को ही नहीं पकड़ पाए।
मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने यह मैच 5 रन से जीता। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 160 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद हफीज ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 34 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 54 रन की तूफानी पारी खेली। कामरान अकमल ने 12 गेंदों का सामना किया और वह 8 रन ही बना सके।
161 रन चेज करने उतरी इंग्लैंड टीम 20 ओवर में 155 रन ही बना पाई। इस दौरान टीम ने 3 विकेट गंवाए। सर एलेस्टेयर कुक और जेम्स विंस ने 7-7 रन बनाए। ओपनर फिल मस्टर्ड ने 51 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली। इयान बेल 35 गेंदों पर नाबाद 51 रन जड़ दिए। साथ ही कप्तान इयोन मॉर्गन 12 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
No comments:
Post a Comment