Vaibhav Suryavanshi पर फूटा विराट कोहली के फैंस का गुस्‍सा! इंग्‍लैंड में ये हरकत करना पड़ गया भारी - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, July 19, 2025

Vaibhav Suryavanshi पर फूटा विराट कोहली के फैंस का गुस्‍सा! इंग्‍लैंड में ये हरकत करना पड़ गया भारी

Vaibhav Suryavanshi पर फूटा विराट कोहली के फैंस का गुस्‍सा! इंग्‍लैंड में ये हरकत करना पड़ गया भारी

भारत की युवा टीम इन दिनों इंग्‍लैंड में है। भारतीय अंडर-19 टीम और इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम के बीच 2 यूथ टेस्‍ट मैच खेले जा रहे हैं। पहला टेस्‍ट ड्रॉ हो चुका है वहीं दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से होगा। इससे पहले युवा भारतीय बल्‍लेबाज वैभव सूर्यवंशी की एक हरकत से फैंस खफा हो गए। वैभव का इंग्‍लैंड में अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है।

18 नंबर जर्सी पहनकर उतरे वैभव सूर्यवंशी। इमेज- एक्‍स

HIGHLIGHTSशानदार फॉर्म में चल रहे हैं वैभव सूर्यवंशी
सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच रहा था ड्रॉ
20 जुलाई से खेला जाएगा दूसरा वनडे


 भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों संयुक्‍त रूप से इंग्‍लैंड के दौरे पर है। भारतीय सीनियर मेंस टीम इंग्‍लैंड में 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेल रही है। वहीं विमेंस टीम वनडे सीरीज में टकरा रही है।


इन सब के अलावा भारत की युवा टीम भी इन दिनों इंग्‍लैंड में ही है। भारतीय अंडर-19 टीम और इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम के बीच 2 यूथ टेस्‍ट मैच खेले जा रहे हैं। पहला टेस्‍ट ड्रॉ हो चुका है, वहीं दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से होगा।


18 नंबर जर्सी पहने नजर आए वैभव

दूसरे टेस्‍ट पहले वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ भारत अंडर-19 के अनौपचारिक टेस्ट के दौरान 18 नंबर जर्सी पहने हुए नजर आए। वैभव की यह हरकत फैंस को पसंद नहीं आई और वह सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए। दरअसल, विराट कोहली 18 नंबर जर्सी पहनते हैं। हाल मे में विराट कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास का एलान किया था।


वनडे सीरीज में बनाए सबसे ज्‍यादा रन

वैभव सूर्यवंशी का इंग्‍लैंड दौरे पर प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्‍होंने पहले वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। वैभव ने 58 गेंदों पर शतक ठोक दिया था। इसके बाद पहले टेस्‍ट में अर्धशतक लगाया। वनडे सीरीज में वैभव सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बैटर थे। उन्‍होंने 5 मुकाबलों में 355 रन जड़ दिए थे। इस दौरान 14 साल के इस बैटर की औसत 71 की और स्‍ट्राइक रेट 174.02 की रही थी।


वैभव ने पहले वनडे में 48 रन और दूसरे वनडे में 45 रन, तीसरे वनडे में 86 रन, चौथा वनडे में 143 रन और आखिरी वनडे में 33 रन बनाए थे। पहले टेस्‍ट की पहली पारी में युवा बैटर ने 14 और दूसरी पारी में 56 रन ठोके थे। इतना ही नहीं उन्‍होंने 2 विकेट भी चटकाए थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages