OnePlus ने निकाला तोड़, लॉन्च की 2-इन-1 SUPERVOOC चार्जिंग केबल, यूजर्स को होगा ये फायदा - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, July 16, 2025

OnePlus ने निकाला तोड़, लॉन्च की 2-इन-1 SUPERVOOC चार्जिंग केबल, यूजर्स को होगा ये फायदा

 OnePlus ने निकाला तोड़, लॉन्च की 2-इन-1 SUPERVOOC चार्जिंग केबल, यूजर्स को होगा ये फायदा


वनप्लस ने अपने ग्राहकों के लिए नई चार्जिंग एक्सेसरी 2-इन-1 SUPERVOOC केबल लॉन्च की है। यह केबल एक साथ स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच को चार्ज कर सकती है। 120 सेंटीमीटर लंबी यह केबल 80W तक SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन और वॉच दोनों चार्ज करने पर यह 67W फोन को और 10W स्मार्टवॉच को देती है। इसमें USB-A कनेक्टर और दो आउटपुट सोर्स दिए गए हैं।

OnePlus 2-in-1 SUPERVOOC केबल से फोन और स्मार्टवॉच एक साथ होंगी चार्ज


 OnePlus ने अपने इनोवेशन के लिए यूजर्स के बीच में काफी पॉपुलर है। यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी अपने डिवाइसेस में एक से बढ़कर एक इनोवेटिव फीचर्स शामिल करने के लिए जाना जाता है। अब कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए नया चार्जिंग एक्सेसरीज लॉन्च किया है। कंपनी ने नई चार्जिंग वायर लॉन्च की है, जिससे यूजर्स अपनी स्मार्टवॉच और फोन एक साथ चार्ज कर सकते हैं। इसे कंपनी ने 2-in-1 SUPERVOOC केबल नाम दिया है, जिसे 29.99 डॉलर (करीब 2574 रुपये) की कीमत में पेश गया है।


OnePlus 2-in-1 SUPERVOOC केबल की खूबियां

वनप्लस के इस केबल की लंबाई 120 सेंटी मीटर है, जो 80W तक SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जब सिर्फ फोन चार्ज हो रहा हो। जब इससे आप फोन और स्मार्टवॉच दोनों चार्ज करते हैं तो यह केबल 67W फोन और 10W की पावर स्मार्टवॉच को डिलीवर करती है। इसे कंपनी ने ऐसे डिजाइन किया है, जिससे वे फोन और वॉच दोनों को एक साथ फास्ट स्पीड के साथ चार्ज कर सकते हैं।


इस केबल का एक सिरे पर कंपनी ने USB-A कनेक्टर दिया है। इसके साथ ही दूसरे सिरे पर दो आउटपुट सोर्स - USB-C प्लग और मैग्नेटिक POGO पिन कनेक्टर दिया गया है, जो खासतौर पर वनप्लस की वॉच चार्ज करने के लिए डिजाइन किया गया है। मैग्नेटिक कनेक्टर की मदद से पिन वॉच के चार्जिंग पिन से आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं। इस केबल का फायदा यह होगा कि यूजर्स को फोन और वॉच के लिए अलग-अलग चार्जिंग केबल रखने की जरूर नहीं होगी।

OnePlus का कहना है कि उसने इस चार्जिंग केबल के अंदर E-marker स्मार्ट चिप इंस्टॉल की है, जो ओवरलोडिंग से प्रोटेक्शन और स्टेबल पावर डिलीवरी सुनिश्चित करती है। इस चार्जिंग केबल में कंपनी ने कॉपर वायर का यूज किया है, जो स्पीड और सेफ्टी प्रोवाइड करती है। वनप्लस की दूसरी केबल की तरह इसके कवर में रेड कलर की कोटिंग दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages