महंगे स्मार्ट TV पर क्यों करना खर्च! 10 हजार की इस एंड्रॉयड डिवाइस से लें 100-इंच डिस्प्ले का मजा
Portronics Beem 540 भारत में लॉन्च हो गया है जो एक कॉम्पैक्ट LED प्रोजेक्टर है और Android 13 पर चलता है। इसमें 720p रेजोल्यूशन 4000 ल्यूमेंस ब्राइटनेस और ऑटो-फोकस सपोर्ट है। Portronics Beem 540 में इनबिल्ट OTT ऐप्स टेलीस्कोपिक स्टैंड और इंटेलिजेंट कूलिंग सिस्टम भी है। इसकी कीमत 9499 रुपये है और यह Amazon Flipkart और Portronics की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Portronics Beem 540 भारत में सोमवार को लॉन्च हुआ। ये एक कॉम्पैक्ट LED प्रोजेक्टर है। इसमें इनबिल्ट OTT ऐप्स हैं और ये Android 13 पर चलता है। स्मार्ट प्रोजेक्टर में 720p नेटिव रेजोल्यूशन और 4,000 ल्यूमन्स ब्राइटनेस है। प्रोजेक्टर ऑटो-फोकस सपोर्ट के साथ आता है, जो कंपनी के दावे के मुताबिक, शार्प इमेज ऑफर करता है। इसके अलावा, Portronics का कहना है कि स्मार्ट वर्टिकल ऑटो कीस्टोन करेक्शन किसी भी अजीब एंगल से होने वाली डिस्टॉर्शन को फिक्स करता है। इसमें इनबिल्ट स्पीकर, टेलीस्कोपिक स्टैंड, USB और AUX पोर्ट्स हैं और ये 'इंटेलिजेंट' कूलिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।
Portronics Beem 540 की कीमत और उपलब्धता
Portronics Beem 540 की भारत में कीमत 9,499 रुपये तय की गई है। ये प्रोजेक्टर देश में Portronics वेबसाइट, Amazon, Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए उपलब्ध है। इसके अलावा, कंपनी प्रोजेक्टर के लिए 12 महीने की वॉरंटी भी ऑफर कर रही है।

Portronics Beem 540 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Beem 540 में 4,000 ल्यूमन्स तक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। इसके बारे में दावा है कि ये अच्छी रोशनी वाले कमरों में भी क्लियर इमेज ऑफर करेगा। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, ये 2 मीटर पर 62-इंच, 2.5 मीटर पर 80-इंच और 2.8 मीटर पर 100-इंच डिस्प्ले प्रोजेक्ट कर सकता है। Portronics का दावा है कि ये 4K रेजोल्यूशन में कंटेंट प्लेबैक को सपोर्ट करता है, जिसमें नेटिव 720p रेजोल्यूशन है। इसमें Netflix, Prime Video और YouTube जैसे प्री-इंस्टॉल्ड OTT ऐप्स हैं। सिस्टम आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 13 पर चलता है।
Portronics Beem 540 में हाइट और टिल्ट एडजस्टमेंट के लिए टेलीस्कोपिक स्टैंड है। प्रोजेक्टर टेबल, वॉल या सीलिंग माउंटिंग को सपोर्ट करता है, जिसमें इनबिल्ट स्लॉट है। इसमें LED लैंप है, जो 30,000 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है। डुअल-टर्बो कूलिंग सिस्टम ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल ऑफर करता है, जो ओवरहीटिंग और डिस्कलरेशन को रोकता है।
Beem 540 प्रोजेक्टर में ऑटो-फोकस और स्मार्ट वर्टिकल ऑटो कीस्टोन करेक्शन है, जिसके बारे में Portronics का दावा है कि ये क्विक, डिस्टॉर्शन-फ्री सेटअप ऑफर करता है। ये Wi-Fi और Bluetooth कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। साथ ही वायर्ड कनेक्शन्स के लिए HDMI, USB और AUX पोर्ट्स हैं। इसमें 3W का इनबिल्ट स्पीकर है और ये एक्सटर्नल ऑडियो डिवाइसेज को भी सपोर्ट करता है।
No comments:
Post a Comment