हर रात पत्नी के पैर छूकर सोते हैं Ravi Kishan, अजय देवगन बोले- 'जितना पापी आदमी उतना...' - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, July 18, 2025

हर रात पत्नी के पैर छूकर सोते हैं Ravi Kishan, अजय देवगन बोले- 'जितना पापी आदमी उतना...'

 हर रात पत्नी के पैर छूकर सोते हैं Ravi Kishan, अजय देवगन बोले- 'जितना पापी आदमी उतना...'


द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 दुनिया भर के अपने सभी प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए नेटफ्लिक्स पर वापस आ गया है। हर हफ्ते नए मेहमानों के आने से शो में नया कंटेंट जुड़ता है। इस बार आने वाले एपिसोड में अजय देवगन सबको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे।


अजय देवगन ने उड़ाया रवि किशन का मजाक (फोटो-एक्स)


 रवि किशन (Ravi Kishan) भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता हैं। इसी के साथ ही वो एक बहुत अच्छे फैमिली मैन भी हैं। वैसे तो उनकी पत्नी लाइमलाइट से दूर रहकर एक सिंपल लाइफ बिता रही हैं लेकिन रवि अपनी बात में कई बार उनका जिक्र जरूर करते हैं। रवि अक्सर अपनी लव लाइफ से जुड़ी कई ऐसे बातें शेयर कर चुके हैं जो मीडिया में सुर्खियों में रहती है। हाल ही में कपिल शर्मा के शो पर आए रवि किशन ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा ऐसा ही एक राज खोला।



कपिल के शो पर आई सन ऑफ सरदार 2 की कास्ट

द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर पिछले हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म के बादशाह जयदीप अहलावत, प्रतीक गांधी, जितेंद्र कुमार और विजय वर्मा गेस्ट के तौर पर आए थे। अब इस वीकेंड सन ऑफ सरदार 2 की स्टार कास्ट शो पर आएगी।


स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने हाल ही में शो के नए प्रोमो जारी किया, जिनमें बॉलीवुड स्टार अजय देवगन जोश और एनर्जी से भरे नजर आए। उन्होंने कई मजेदार पंच लगाए, बल्कि होस्ट कपिल शर्मा और उनके को-स्टार्स की भी खूब खिंचाई की।


रवि किशन का अजय ने उड़ाया मजाक

रवि किशन अपनी आने वाली फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के प्रमोशन के लिए अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 3 में नजर आएंगे। हमेशा की तरह, कपिल ने स्टार की निजी जिंदगी के कुछ पहलुओं पर बात की और बताया कि रवि किशन रात को सोने से पहले हमेशा अपनी पत्नी के पैर छूते हैं। यह खबर सुनकर मृणाल ठाकुर ने तुरंत 'Aww' करके रिएक्ट किया। लेकिन अजय देवगन ने इस पर बहुत फनी रिएक्शन दिया।


यह फिल्म साल 2012 में आई 'सन ऑफ सरदार' का सीक्‍वल है। इसमें अजय देवगन और मृणाल के अलावा रवि किशन, विंदू दारा सिंह और संजय मिश्रा भी हैं। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' का यह नया एपिसोड इस शनिवार 19 जुलाई की रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages