इंग्‍लैंड को पहली बार T20I सीरीज में मात देने के इरादे से उतरेगी 'हरमन ब्रिगेड', इस खिलाड़ी पर टिकी होंगी नजरें - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, July 4, 2025

इंग्‍लैंड को पहली बार T20I सीरीज में मात देने के इरादे से उतरेगी 'हरमन ब्रिगेड', इस खिलाड़ी पर टिकी होंगी नजरें

इंग्‍लैंड को पहली बार T20I सीरीज में मात देने के इरादे से उतरेगी 'हरमन ब्रिगेड', इस खिलाड़ी पर टिकी होंगी नजरें

भारत और इंग्‍लैंड महिला टीम के बीच शुक्रवार को पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला द ओवल में खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार इंग्‍लैंड को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मात देने की कोशिश करेगी। भारतीय महिला टीम ने 2006 में डर्बी में खेले गए एकमात्र मैच में इंग्लैंड को हराया था।


भारतीय महिला टीम जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी (Pic Credit - BCCI Women X)


पहले दो मैच को सहजता से अपने नाम करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को होने वाले तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना विजय अभियान जारी रखकर इंग्लैंड के विरुद्ध पहली बार सबसे छोटे प्रारूप में सीरीज जीतने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी।


हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इस समय शानदार फॉर्म में है। उसने पांच मैच की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को रिकार्ड 97 रन से हराया तथा उसके बाद ब्रिस्टल में 24 रन से जीत दर्ज की जो इंग्लैंड की महिला टीम की इस मैदान पर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पहली हार थी। इस तरह से भारतीय टीम सीरीज में अभी 2-0 से आगे चल रही है।


भारतीय महिला टीम ने 2006 में डर्बी में खेले गए एकमात्र मैच में इंग्लैंड को हराया था। तब से भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के विरुद्ध हर महिला टी20 सीरीज में हारती रही है, चाहे वह घरेलू मैदान पर हो या बाहर।


टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारी

यह प्रभावशाली प्रदर्शन भारत के लिए उत्साहजनक है, क्योंकि वे यहां की परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं, जो अगले वर्ष इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप की तैयारी को देखते हुए काफी महत्व रखता है।


भारतीय टीम ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उपकप्तान स्मृति मंधाना ने पहले मैच में शतक बनाया तो हरलीन देओल ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। दूसरे मैच में अमनजोत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने अर्धशतक लगाकर टीम को मुश्किल स्थिति से उबारा और उसे मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।


शेफाली पर होंगी निगाहें

अब सभी की निगाहें बड़े शॉट लगाने वाली सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर टिकी हैं, जो अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब होंगी। टीम में वापसी करने वाली शेफाली ने पहले दो मैच में कुल मिलाकर 23 रन बनाए हैं।


अभ्यास मैच के दौरान सिर में चोट लगने के बाद एहतियात के तौर पर पहले मैच में नहीं खेल पानी वाली कप्तान हरमनप्रीत ने दूसरे मैच में केवल दो गेंद का सामना किया और वह भी मैदान पर कुछ समय बिताना चाहेंगी। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर की अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ने सराहनीय प्रदर्शन किया है।



दोनों टीमें

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, सयाली सतघरे, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, श्री चरणी, राधा यादव।

इंग्लैंड: नताली साइवर-ब्रंट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट (विकेट कीपर), सोफिया डंकले, एमी जोन्स (विकेट कीपर), डैनी व्याट-हाज, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, पैगे शाल्फिल्ड, एम अर्लट, लारेन बेल, सोफी एक्लेस्टोन, लारेन फिलर, लिंसी स्मिथ, इसी वोंग।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages