सिर्फ 8 सीन,' Priyanka Chopra के हाथ कैसे लगी थी 'कमीने', 16 साल बाद खोला राज - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, August 18, 2025

सिर्फ 8 सीन,' Priyanka Chopra के हाथ कैसे लगी थी 'कमीने', 16 साल बाद खोला राज

 सिर्फ 8 सीन,' Priyanka Chopra के हाथ कैसे लगी थी 'कमीने', 16 साल बाद खोला राज


Priyanka Chopra ने बतौर एक्ट्रेस अपनी अदाकारी का जलवा हिंदी सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक बिखेरा है। हाल ही में प्रियंका की सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म कमीने (Kaminey) ने रिलीज के 16 साल पूरे किए हैं। इसको लेकर अब अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है और इस मूवी के ऑफर पर चर्चा की है।

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म कमीने (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

 बी टाउन की सुपरस्टार के तौर पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को जाना जाता है। लंबे समय से वह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं। उनके करियर की सफल फिल्मों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें कमीने (Kaminey) का नाम भी शामिल होगा। शाहिद कपूर स्टारर इस मूवी ने रिलीज के 16 साल पूरे कर लिए हैं।


इस खास मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है और बताया है कि किस तरह से निर्देशक विशाल भारद्वाज की ये मूवी उनके हाथ लगी।
कमीने को लेकर क्या बोलीं प्रियंका

सोमवार को प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कमीने के 16 साल पूरे होने की खुशी में एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में प्रियंका ने कमीने फिल्म के सीन्स की अपनी तस्वीरों को शामिल रखा है और लिखा है- स्वीटी भोपे (किरदार का नाम), मैं मियामी फ्लोरिडा में फिल्म दोस्ताना की शूटिंग कर रही थी। निर्देशक तरुण मनसुखनानी की इस मूवी में मेरे साथ अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम मौजूद थे।


फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

फिल्म का शूटिंग शेड्यूल खत्म होने के बाद एक शाम मुझे विशाल भारद्वाज का कॉल आता है। मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थी, लेकिन मन में एक द्वंद था कि क्या मेरी कमर्शियल इमेज की वजह से वह मुझे काम देंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि वह मुलाकात करना चाहते हैं, मैंने उन्हें अपनी लोकेशन बताई और वह मियामी आ गए।






उन्होंने मुझे कमीने की स्क्रिप्ट सुनाई और मैंने कहा सिर्फ 8 सीन तो उन्होंने बताया कि ये अभी आपको कम लग रहे हैं, लेकिन जिस तरह से हम इस रिप्रजेंट करेंगे और अधिक लगेगा। उन्होंने यह भी कहा था कि इस किरदार के बाद उनके लिए कुछ स्पेशल बनाएंगे और फिर हम दोनों ने 7 खून माफ बनाई, जिसको लेकर मैं काफी एक्साइटेड थी। कमीन मेरे करियर का एक अहम मोड़ है। विशाल भारद्वाज उस्ताद का बहुत-बहुत शुक्रिया, जो उन्होंने मुझे ये मौका दिया।


प्रियंका ने पोस्ट में को-स्टार शाहिद कपूर और अन्य कास्ट के काम की भी तारीफ की है। सोशल मीडिया पर प्रियंका का ये पोस्ट काफी पसंद किया जा रहा है।
प्रियंका की अगली फिल्म

दरअसल प्रियंका चोपड़ा आने वाले समय में हिंदी सिनेमा नहीं बल्कि साउथ सिनेमा की फिल्म में नजर आने वाली हैं। निर्देशक एस एस राजामौली और महेश बाबू की अपकमिंग मूवी में प्रियंका अहम किरदार निभाती दिखेंगी।a

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages