Kanika Kapoor ने म्यूजिक इंडस्ट्री का खोला राज, नहीं मिलते सिंगर्स को पैसे, बोलीं- 'मैं सारे कॉन्ट्रैक्ट्स...'
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने एक हालिया इंटरव्यू में म्यूजिक इंडस्ट्री का कड़वा सच बताया है। उन्होंने खुलासा किया है कि असलीयत में भारतीय सिंगर्स को गाने के लिए कितनी सैलरी मिलती है। सिर्फ फिल्म में गाने से उनका खर्चा नहीं चल पाता है। वे कैसे गुजारा करते हैं? जानिए यहां।

बेबी डॉल और चिट्टियां कलाइयां जैसे सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दे चुकीं कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने एक हालिया इंटरव्यू में एक ऐसी बात रिवील की है जिसे जानकर शायद आप हैरान रह जाएंगे।
आज के जमाने में जब कोई फिल्म बनती है तो उसके लीड स्टार्स को करोड़ों रुपये फीस मिलती है। वहीं, फिल्म की बैकबोन म्यूजिक और सॉन्ग्स में जान भरने वाले सिंगर्स को इतनी कम फीस मिलती है कि वे अपना गुजारा भी नहीं कर पाते हैं। कनिका कपूर का कहना है कि वे फिल्म में गाने नहीं बल्कि शोज से पैसा कमाते हैं।
सिंगर्स को मिलते हैं 101 रुपये?
हाल ही में, कनिका कपूर उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के पॉडकास्ट में गईं। जब उर्फी ने उनके एक वायरल सॉन्ग के बारे में सवाल किया तो उन्होंने बताया कि उन्हें उस गाने के लिए कोई पैस नहीं मिला। कनिका ने कहा, "सिंगर्स को वाकई पैसे नहीं मिलते हैं। मैं सारे कॉन्ट्रैक्ट्स दिखाती हूं। 101 रुपये मिलते हैं। वे कहते हैं कि वे उन्हें आपको फेवर दे रहे हैं। मैं आपको भारत के सबसे बड़े सिंगर के बारे में बता सकती हूं। मैं नाम नहीं लूंगी लेकिन यह बहुत क्लियर है।"
Photo Credit - X
उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता कि उन्हें भी उनके अब तक के ज्यादातर सुपरहिट गानों के लिए फीस मिलती है या कोई पब्लिशिंग है, या कोई रॉयल्टी स्ट्रक्चर है। आज भारत में ऐसा कुछ नहीं है।"
कहां से पैसा कमाते हैं सिंगर्स?
कनिका कपूर ने रिवील किया है कि सिंगर्स गानों से पैसा नहीं कमाते हैं, बल्कि उन्हें शोज से पैसा आता है। उन्होंने कहा, "अगर आप जिंदा हो और गाना गा सकते है, अगर आपकी आवाज चल रही है और आप शोज कर रहे हैं। जब तक आप शोज कर पा रहे हैं, तब तक आपको पैसे मिलेंगे। कल का कुछ हो जाए तो सिंगर्स के लिए कोई पेंशन प्लान नहीं है।"
Photo Credit - X
मालूम हो कि कनिका कपूर रागिनी एमएमएस 2, हैप्पी न्यू ईयर, रॉय, एक पहेली लीला और ऑल इज वेल जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दे चुकी हैं।
No comments:
Post a Comment