Ambati Rayudu के 2019 World Cup में नहीं चुने जाने के पीछे थे Virat Kohli? आखिरकार पूरी सच्‍चाई सामने आई - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, August 20, 2025

Ambati Rayudu के 2019 World Cup में नहीं चुने जाने के पीछे थे Virat Kohli? आखिरकार पूरी सच्‍चाई सामने आई

 Ambati Rayudu के 2019 World Cup में नहीं चुने जाने के पीछे थे Virat Kohli? आखिरकार पूरी सच्‍चाई सामने आई


Ambati Rayudu on Kohli अंबाती रायडू ने 2019 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने पर कहा कि वे विराट कोहली पर उंगली नहीं उठाना चाहते। रॉबिन उथप्पा ने कोहली पर पक्षपात का आरोप लगाया था जिस पर रायडू ने कहा कि कोहली ने उन्हें कई बार सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि रॉबिन ने जो कहा वो सही है पर हमेशा ऐसा नहीं था।


Ambati Rayudu ने रॉबिन उथप्पा द्वारा कोहली पर लगाए गए आरोप पर दिया बयान


Ambati Rayudu: भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने 2019 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने साफ किया कि वे किसी पर, खासकर उस समय के कप्तान विराट कोहली पर, उंगली नहीं उठाना चाहते।

रायडू वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए नंबर-4 के सबसे बड़े दावेदार थे, लेकिन अचानक उन्हें बाहर कर विजय शंकर को जगह दी गई। यह फैसला सभी के लिए चौंकाने वाला था।


Ambati Rayudu ने रॉबिन उथप्पा द्वारा कोहली पर लगाए गए आरोप पर दिया बयान

दरअसल, हाल ही में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा था कि रायडू (Ambati Rayudu) के साथ नाइंसाफी हुई। उथप्पा के बयान के बाद सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छिड़ गई थी।


उथप्पा ने ललनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा था,


“अगर विराट कोहली किसी को पसंद नहीं करते थे, या उन्हें लगता था कि कोई खिलाड़ी अच्छा नहीं है, तो उसे टीम से बाहर कर दिया जाता था। रायडू इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। वह वर्ल्ड कप किट, कपड़े सब घर पर रखे बैठे थे और उन्हें लग रहा था कि वह वर्ल्ड कप खेलेंगे। लेकिन अचानक दरवाजा बंद कर दिया गया। यह सही नहीं था।”



हालांकि रायडू ने इस मामले में दो टूक बात कही। पहला उन्होंने कोहली को दोषी ठहराने से इनकार किया। दूसरा उन्होंने ये भी कहा कि जो रॉबिन ने कहा वो सही है, लेकिन कुछ वक्त के लिए ऐसा होता था।

उन्होंने आगे कहा कि कोहली ने उनके करियर में कई मौकों पर उन्हें सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा


"रॉबिन ने जो कहा है, वह पूरी तरह सच है, लेकिन यह हमेशा नहीं था। मैंने इंटरव्यू में भी कहा था कि विराट ही वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने मुझे सबसे ज्यादा बैक किया। उस वक्त मुझे लगा कि वह फैसला सिर्फ क्रिकेटिंग कारणों से नहीं था। यह मैनेजमेंट का कॉल था। इसमें किसी एक कोच, कप्तान या चयनकर्ता को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।"



रायडू ने यह भी कन्फर्म किया कि 2019 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम इंडिया की जर्सी और किट मिल चुकी थी। उन्होंने कहा,


"हां, मेरे पास उस समय वर्ल्ड कप की जर्सी और किट थी। क्योंकि 20-25 खिलाड़ियों का पासपोर्ट, वीजा और किट पहले से ही तैयार कर दिया जाता है। उसके बाद चयन होता है। यह नहीं था कि मैं टीम में चुना गया और फिर निकाल दिया गया। सबसे ज्यादा निराशाजनक बात यह थी कि अगर आप नंबर-4 के बल्लेबाज को नहीं ले रहे, तो वहां ऑलराउंडर की क्या जरूरत थी? नंबर-4 पर एक ऐसे बल्लेबाज़ की जरूरत थी, जो टॉप ऑर्डर और लोअर मिडिल ऑर्डर के बीच सेतु का काम कर सके, न कि तीन-डायमेंशनल खिलाड़ी।"

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages