टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बाद धनश्री ने पहली बार खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि लोग हमेशा महिला को लेबल करना गलत समझते है। तलाक के बाद उन्हें डर था कि इंडस्ट्री उन्हें काम देने से कतराएगी। धनश्री ने कहा कि टूटे रिश्ते के बावजूद वह अब भी असली प्यार की उम्मीद रखती हैं।

Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक मार्च को हुआ। तलाक के बाद लंबे समय तक दोनों ही चर्चा में रहे।
चहल-धनश्री के अलग होने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर भी कई तरह की कहानियां सामने आईं।
किसी ने कोरियोग्राफर धनश्री को दोषी ठहराया तो किसी ने चहल पर सवाल उठाए। कोर्ट में तलाक की सुनवाई के दिन चहल की टी-शर्ट भी सुर्खियों में रही, जिस पर लिखा था- "Be your own sugar daddy"।
वहीं, तलाक के अगले दिन ही धनश्री का नया गाना 'देखा जी देखा मैंने' रिलीज हुआ, जिसमें घरेलू हिंसा और बेवफाई की झलक दिखाई गई। फैंस ने इसे उनके टूटे रिश्ते का संकेत माना। अब, लगभग पांच महीने बाद धनश्री ने पहली बार अपने तलाक पर खुलकर बात की।
Dhanashree Verma ने Chahal संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी
दरअसल, युजवेंद्र चहल ने हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में कहा था कि उनका रिश्ता आखिर तक सिर्फ ‘फेक’ रह गया था। इस पर ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे पॉडकास्ट में धनश्री ने जवाब देते हुए कहा,
"एक वजह है कि हम इसे पर्सनल लाइफ कहते हैं। यह प्राइवेट होनी चाहिए। हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। सिर्फ इसलिए कि मैं नहीं बोल रही, किसी को यह अधिकार नहीं मिल जाता कि वह इसका फायदा उठाए। मेरे पास भी अपनी कहानी है लेकिन क्या मुझे उसमें उलझना है? नहीं। अभी मेरा ध्यान खुद को ठीक करने पर है।"
धनश्री ने साथ ही तलाक के बाद उन्हें मिले नकारात्मक कमेंट्स पर कहा, "लोगों को समझना होगा कि हमेशा महिला को लेबल करना गलत है। जब आपको कुछ पता ही नहीं तो आप कैसे किसी महिला पर इल्जाम लगा सकते हैं? लोग तो तब भी बातें करते थे जब मैं किसी से जुड़ी नहीं थी, मेरी शादी से पहले भी। उन्हें मेरी डांस की एनर्जी से दिक्कत थी।"
तलाक के बाद धनश्री को किस चीज का डर?
उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें डर था कि इंडस्ट्री उन्हें काम देने से कतराएगी। धनश्री बोली,
"मैं हमेशा सोचती थी कि क्या मुझे तलाक के बाद काम मिलेगा? क्या लोग मुझे स्वीकार करेंगे? लेकिन आज मैं खुद को खुश और भाग्यशाली मानती हूँ कि इस इंडस्ट्री ने मुझे जज नहीं किया। मुझे लगातार काम मिल रहा है और मेरे टैलेंट की सराहना की जा रही है। हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मेरे साथ काम करने के लिए उत्साहित है। यह इंडस्ट्री सच में बहुत अच्छी है।"
आखिर में धनश्री ने कहा कि टूटे रिश्ते के बावजूद वह अब भी असली प्यार की उम्मीद रखती हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको जीवन में प्यार चाहिए। प्यार ही हमें आगे बढ़ाता है। हां, आत्म-प्रेम जरूरी है लेकिन अगर किस्मत में आगे कुछ अच्छा लिखा है तो क्यों नहीं? मेरे माता-पिता और दोस्त भी यही चाहते हैं और मैं खुद भी चाहती हूं कि मेरी जिंदगी में कुछ अच्छा हो। प्यार बहुत बॉलीवुड जैसा है और मैं भी उस एहसास से गुजरना चाहती हूं।
No comments:
Post a Comment