Asia Cup: ‘14 सितंबर को एक और मजाक होगा…’, IND vs PAK मैच को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के बयान से मची हलचल - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, August 21, 2025

Asia Cup: ‘14 सितंबर को एक और मजाक होगा…’, IND vs PAK मैच को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के बयान से मची हलचल

 Asia Cup: ‘14 सितंबर को एक और मजाक होगा…’, IND vs PAK मैच को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के बयान से मची हलचल


अप्रैल के महीने में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश में पाकिस्तान के ख‍िलाफ काफी गुस्सा है। इसके बाद से ही पाकिस्तान से हर संबंध तोड़ने को लेकर देश में एक मुहिम चल रही है लेकिन फैंस इस बात से नाराज है कि एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का मैच होना है। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तन के बीच महामुकाबला होना है।

Basit Ali ने IND Vs PAK मैच को लेकर क्या कहा?

 Basit Ali on Ind vs Pak: पाकिस्तान के पूर्व बैटर बासित अली ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि एक और मजाक 14 सितंबर को होगा।

बता दें कि एशिया कप 2025 में भारत-पाक का मैच 14 सितंबर को ही होना है, लेकिन ये मैच खास संवेदनशील बन गया है, क्योंकि दोनों देशों के बीच हाल ही में तनावपूर्ण घटनाओं की वजह से कई लोग मैच खेलने पर विरोध जताने लगे हैं। इस कड़ी में बासित अली के बयान से भी हलचल मच गई है।



Basit Ali ने IND Vs PAK मैच को लेकर क्या कहा?

दरअसल, आगामी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025 India Vs Pakistan) आठ देशों का टूर्नामेंट होगा, जो अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए एक अहम तैयारी इवेंट है। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें गत चैंपियन भारत 10 सितंबर को मेजबान यूएई से दुबई में मुकाबला करेगा।


इस इवेंट के लिए भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) को ग्रुप A में रखा गया है और इन दोनों देशों के बीच 14 सितंबर को मैच होने जा रहा है। इस बड़े मुकाबले से पहले पीसीबी के हालिया फैसलों पर बासित अली ने नाराजगी जताई है।


कुछ दिन पहले, पीसीबी ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें डिमोट कर दिया है। दोनों खिलाड़ी पहले A कैटेगरी में थे, लेकिन अब उन्हें B कैटेगरी में डाल दिया गया है। बाबर और रिजवान के अलावा, बाकी खिलाड़ियों जैसे अबरार अहमद, फखर जमान, हैरिस राउफ, हसन अली, सलमान अली आगा, शादाब खान, और शाहीन शाह अफरीदी को भी B कैटेगरी में डाला गया है।


इसके अलावा, पाकिस्तान ने ICC रैंकिंग में निचले पायदान पर रहने के बाद टेस्ट कप्तान शान मसूद को B कैटेगरी से D कैटेगरी में डिमोट कर दिया है। तेज गेंदबाज नसीम शाह को भी आगामी टी20 टूर्नामेंट के लिए यूएई में बाहर किया गया है और उन्हें अनुबंध की तीसरी कैटेगरी में डाल दिया गया है।


विकेटकीपर-बैटर उस्मान खान, जिन्होंने यूएई के मुकाबले पाकिस्तान के लिए खेलने का फैसला किया था, को केंद्रीय अनुबंध की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों को प्रमोट भी किया गया है। लेग स्पिनर अहमद, तेज गेंदबाज राउफ, ओपनिंग बैटर आयुब, टी20 कप्तान आगा और शादाब खान को C कैटेगरी से B कैटेगरी में प्रमोट किया गया है।


अब बासित अली (Basit Ali on IND vs PAK) ने पीसीबी के इन फैसलों पर अपनी नाखुशी व्यक्त की है और उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसलों को लेकर सवाल उठाए हैं


बासित ने पीसीबी के इस फैसले, जो कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का है, उसे एक मजाक बताया। उन्होंने कामरान अकमल के यूट्यूब शो गेम टाइम पर कहा,

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages