करोड़ों iPhone यूजर्स के लिए Apple ने जारी किया बड़ा अपडेट, तुरंत इनस्टॉल करने की दी सलाह
Apple ने iPhone यूजर्स के लिए iOS 18.6.2 अपडेट जारी किया है। यह अपडेट iOS 18.6.1 के बाद आया है और एक सिक्योरिटी इशू को फिक्स करता है जो पिछले वर्जन में नहीं था। यह अपडेट iPhone XS और उसके बाद के मॉडल्स के लिए है। Apple का कहना है कि यह अपडेट एक खतरनाक जीरो-डे वल्नरेबिलिटी को पैच करता है और सभी यूजर्स के लिए जरूरी है।

Apple ने हाल ही में iOS 26 का बीटा अपडेट जारी किया था जिसके बाद अब कंपनी ने iPhone के लिए iOS 18.6.2 अपडेट जारी कर दिया। यह अपडेट iOS 18.6.1 अपडेट के रिलीज होने के लगभग एक हफ्ते बाद ही जारी कर दिया गया है, जिसमें अमेरिका में यूजर्स के लिए Apple Watch में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग फीचर को फिर से ऐड कर दिया गया है।
इसके साथ ही टेक दिग्गज का यह भी कहना है कि लेटेस्ट फर्मवेयर एक सिक्योरिटी इशू को भी फिक्स कर रहा है जो पिछले वर्जन में सामने नहीं आई थी। यह अपडेट iPhone XS और उसके बाद के मॉडल्स के लिए जारी कर दिया गया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
iOS 18.6.2 अपडेट क्या इतना खास?
एप्पल ने iOS 18.6.2 अपडेट जारी करते हुए रिलीज नोट में बताया है कि यह अपडेट खास सिक्योरिटी इशू फिक्स करता है और सभी यूजर्स के लिए अपडेट करना जरूरी है। इस अपडेट का साइज लगभग 855MB है। यह अपडेट एक खतरनाक जीरो-डे वल्नरेबिलिटी (CVE-2025-43300) को पैच करता है।
यह खामी किसी malicious फाइल को प्रोसेस करते समय out-of-bounds issue पैदा कर रही थी, जिससे memory corruption और हैकिंग का खतरा बढ़ गया था। हालांकि नए अपडेट के साथ इसे अब फिक्स कर दिया गया है।
iPad यूजर्स के लिए भी जारी किया नया अपडेट
Apple का कहना है कि इस खामी का इस्तेमाल पहले ही कुछ साइबर अटैक्स में किया जा चुका हो सकता है, जो खासकर चुने हुए लोगों को टारगेट कर रहे थे। कंपनी ने इसे अब improved bounds checking के जरिए ठीक कर दिया है।
इसके साथ ही एप्पल ने iPad यूजर्स के लिए भी iPadOS 18.6.2 जारी किया है, जो इसी सिक्योरिटी इशू को फिक्स कर रहा है। iPhone पर इस अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले अपने iPhone या iPad पर सेटिंग ऐप खोलें और General > Software Update > Install Now पर टैप करें।
No comments:
Post a Comment