वेस्‍टइंडीज को वनडे सीरीज शुरू होने से पहले लगा करारा झटका, प्रमुख तेज गेंदबाज हुआ बाहर - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, August 8, 2025

वेस्‍टइंडीज को वनडे सीरीज शुरू होने से पहले लगा करारा झटका, प्रमुख तेज गेंदबाज हुआ बाहर

 वेस्‍टइंडीज को वनडे सीरीज शुरू होने से पहले लगा करारा झटका, प्रमुख तेज गेंदबाज हुआ बाहर


वेस्‍टइंडीज को पाकिस्‍तान के खिलाफ पहले वनडे से पूर्व जोरदार झटका लगा। कैरेबियाई टीम का प्रमुख तेज गेंदबाज आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गया है। तेज गेंदबाज को अभ्‍यास सत्र के दौरान कंधे में चोट लगी। जोहान लैनी वेस्‍टइंडीज की टीम में मैथ्‍यू फोर्डे की जगह लेंगे। वेस्‍टइंडीज की टीम टी20 सीरीज गंवाने के बाद वनडे में जीत दर्ज करना चाहेगी। पाकिस्‍तान ने टी20 सीरीज 2-1 से जीती थी।


जोहान लैनी ने मैथ्‍यू फोर्डे को किया रिप्‍लेस

 वेस्‍टइंडीज को पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले जोरदार झटका लगा है। तेज गेंदबाज मैथ्‍यू फोर्डे बाएं कंधे में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।

मैथ्‍यू फोर्डे को अभ्‍यास सत्र के दौरान कैच पकड़ते समय बाएं कंधे में चोट लगी। अनकैप्‍ड ऑलराउंडर जोहान लैनी ने फोर्डे की जगह ली। वेस्‍टइंडीज और पाकिस्‍तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे शुक्रवार को त्रिनिदाद में खेला जाएगा।


वेस्‍टइंडीज क्रिकेट का बयान


वेस्‍टइंडीज एकेडमी पेसर जोहान लैनी शुक्रवार से पाकिस्‍तान के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए मैथ्‍यू फोर्डे की जगह लेंगे। फोर्डे को ट्रेनिंग सेशन के दौरान कैच पकड़ते समय बाएं कंधे में चोट लगी।


लैनी का प्रदर्शन

21 साल के जोहान लैनी को अंतरराष्‍ट्रीय डेब्‍यू का इंतजार है। उन्‍होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वेस्‍टइंडीज ए के लिए दमदार प्रदर्शन किया था। लैनी ने अब तक 12 लिस्‍ट ए मैचों में 13 विकेट चटकाए और 124 रन बनाए।


बहरहाल, वेस्‍टइंडीज की टीम वनडे सीरीज में दमदार वापसी करने को बेताब है। पाकिस्‍तान के हाथों टी20 इंटरनेशनल सीरीज में वेस्‍टइंडीज को 1-2 की शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। वेस्‍टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी ने वनडे सीरीज से पहले उत्‍साह जाहिर करते हुए वनडे वर्ल्‍ड कप 2027 में ऑटोमेटिक क्‍वालीफिकेशन के महत्‍व पर प्रकाश डाला।


डैरेन सैमी ने क्‍या कहा


पाकिस्‍तान अलग परीक्षण और चुनौती पेश करेगा और हम 2027 वर्ल्‍ड कप के ऑटोमेटिक क्‍वालीफिकेशन के लिए जोर लगाएंगे। जहां क्‍वालीफाई करना हमारा तत्‍काल लक्ष्‍य है, वहीं जीत की मानसिकता और टीम की एकजुटता लंबे समय की सफलता के लिए जरूरी है।


पाकिस्‍तान के खिलाफ आगामी मैच महत्‍वपूर्ण चुनौती मुहैया कराएंगे, जिससे मूल्‍यवान रैंकिंग अंक हासिल करें, ताकि वर्ल्‍ड कप से पहले हमारी रैंकिंग में सुधार हो।


वेस्‍टइंडीज का स्‍क्‍वाड

शाई होप (कप्‍तान), ज्‍वेल एंड्रयू, जेदियाह ब्‍लेड्स, कीसी कार्टी, रोस्‍टन चेस, जस्टिन ग्रीव्‍स, आमिर जांगू, शमार जोसेफ, ब्रेंडन किंग, जोहान लैनी, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जायडेन सील्‍स और रोमारियो शेफर्ड।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages