भारत पर टैरिफ लगाकर फंसे ट्रंप... अमेरिकी सीनेटर बोले- 'US-India संबंधों को खतरे में डाला'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने के फैसले की अमेरिका में ही आलोचना हो रही है। अमेरिकी सीनेटरों का कहना है कि यह भारत-अमेरिका संबंधों के लिए खतरा है। हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी डेमोक्रेट्स ने भी ट्रंप के इस कदम को दोनों देशों के संबंधों के लिए हानिकारक बताया है।

HIGHLIGHTSट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया
हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी डेमोक्रेट्स ने किया विरोध
कहा कि वर्षों की मेहनत से गहरे हुए संबंध
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है। ट्रंप भले ही ट्रेड डील के लिए भारत पर टैरिफ लगाकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन उनके अपने ही देश में इस फैसले को समर्थन नहीं मिल रहा है। अमेरिकी सीनेटर ट्रंप के फैसले की आलोचना कर रहे हैं और इसे भारत-अमेरिका संबंधों के लिए खतरा बता रहे हैं।
हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी डेमोक्रेट्स ने चेतावनी दी है कि ट्रंप का फैसला सावधानीपूर्वक विकसित किए गए भारत-अमेरिका संबंधों के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि किसी भी चिंता का समाधान सम्मानजनक तरीके से किया जाना चाहिए।
ट्रंप पर साधा निशाना
सोशल मीडिया साइट एक्स पर हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी डेमोक्रेट्स ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें अमेरिकी रिप्रजेंटेटिव ग्रेगरी मीक्स के बयान का जिक्र किया गया है। इसमें लिखा है, 'ट्रंप का हालिया टैरिफ टैन्ट्रम अमेरिका-भारत की साझेदारी को मजबूत बनाने के लिए वर्षों से किए गए प्रयासों को खतरे में डाल रहा है।'
उन्होंने लिखा, 'हमारे बीच गहरे रणनीतिक, आर्थिक और लोगों के बीच पारस्परिक संबंध हैं। चिंताओं का समाधान हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप पारस्परिक सम्मान के साथ किया जाना चाहिए।' उधर डोनाल्ड ट्रंप ने कह दिया है कि जब तक टैरिफ विवाद का समाधान नहीं होगा, भारत के साथ ट्रेड डील पर कोई बात नहीं होगी।
बता दें कि ट्रंप द्वारा लगाया गया 25 फीसदी टैरिफ 7 अगस्त से लागू हो गया है। अतिरिक्त 25 फीसदी यानी कुल 50 फीसदी टैरिफ अगले 21 दिनों में लागू हो जाएगा। भारत ने साफ कर दिया है कि वह अमेरिका के आर्थिक दबाव के आगे झुकेगा नहीं और देश के हित में हर संभव कदम उठाएगा।
No comments:
Post a Comment