फिटनेस के कारण पैट कमिंस हो सकते हैं न्यूजीलैंड दौरे से बाहर, एशेज खेलने पर मंडराए काले बादल! - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, August 30, 2025

फिटनेस के कारण पैट कमिंस हो सकते हैं न्यूजीलैंड दौरे से बाहर, एशेज खेलने पर मंडराए काले बादल!

 फिटनेस के कारण पैट कमिंस हो सकते हैं न्यूजीलैंड दौरे से बाहर, एशेज खेलने पर मंडराए काले बादल!



ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज पैट कमिंस न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। इसका कारण उनकी चोट है जो उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में लगी थी। कमिंस अपनी चोट का स्कैन कराएंगे और फिर उनकी स्थिति साफ होगी।


पैट कमिंस की चोट बनी ऑस्ट्रेलिया की परेशानी

 ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनके वर्कलोड मैनजेमेंट को लेकर चिंतित है और इसी कारण उन्हें टी20 सीरीज से आराम दे सकती है। बोर्ड ने ये फैसला आने वाली एशेज सीरीज को देखते हुए लिया है।


कमिंस ने हाल ही में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीमित ओवरों की सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। वेस्टइंडीज दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद वह वापस स्वदेश आ गए थे क्योंकि उनको अपनी पीठ में जकड़न महसूस हुई थी। अब कमिंस अपनी पीठ का स्कैन कराएंगे।



एशेज पर है ध्यान

कमिंस को बचाना बताता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का पूरा ध्यान इस समय एशेज सीरीज पर है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत इस साल के आखिर में पर्थ से होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ तो कमिंस का न खेलना लगभग तय है लेकिन अक्टूबर में भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में वह टीम का हिस्सा होंगे। इसके अलावा वह एशेज से पहले न्यू साउथ वेल्स के लिए एक शेफील्ड शील्ड मैच खेलेंगे। अगर उनकी चोट उन्हें परेशान नहीं करती है और स्कैन सही रहते हैं तो कमिंस खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं नहीं तो वह बाहर बैठ सकते हैं।


कमिंस के साथी जोश हेजलवुड ने गुरुवार को कंफर्म किया कि एशेज सीरीज के लिए अलग तैयारी करेंगे। उन्होंने कहा, "टेस्ट टीम के खिलाड़ी एक से ज्यादा शेफील्ड शील्ड मैच खेलेंगे। हो सकता है कि वह दो-तीन मैच खेलेंगे, हालांकि हर किसी का प्लान अलग है। मैंने इसे पिछले साल यूज किया था और ये काफी फायदेमंद साबित हुआ था। मैदान पर समय बिताना, कई स्पैल डालना, ये ट्रेनिंग में करना मुश्किल है।

वर्ल्ड कप में दिखाया था कमला

कमिंस जिस भी फॉर्मेट में खेलते हैं वह दमदार साबित होते हैं। पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने दो मैचों में लगातार दो हैट्रिक ली थीं। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने ये कमाल किया था। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं। अभी तक खेले 57 टी20 इंटरनेशनल में कमिंस ने 66 विकेट लिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages