Instagram ने करोड़ों यूजर्स के लिए जारी किए 3 नए फीचर, नए फ्रेंड्स टैब से लेकर जानें क्या-क्या मिला नया - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, August 7, 2025

Instagram ने करोड़ों यूजर्स के लिए जारी किए 3 नए फीचर, नए फ्रेंड्स टैब से लेकर जानें क्या-क्या मिला नया

 Instagram ने करोड़ों यूजर्स के लिए जारी किए 3 नए फीचर, नए फ्रेंड्स टैब से लेकर जानें क्या-क्या मिला नया


मेटा ने इंस्टाग्राम को और भी सामाजिक बनाने के लिए कई नए फीचर्स पेश किए हैं। इनमें रील्स और पोस्ट को रीपोस्ट करने की सुविधा स्नैपचैट जैसा लोकेशन-बेस्ड मैप और रील्स में फ्रेंड्स टैब शामिल हैं। नया मैप दोस्तों और पसंदीदा क्रिएटर्स के पोस्ट शेयर करने की जगह दिखाता है। रीपोस्ट ऑप्शन से आप रील्स और पोस्ट को अपनी प्रोफाइल पर रीपोस्ट कर सकते हैं।

Instagram ने करोड़ों यूजर्स के लिए जारी किए 3 नए फीचर

क्या आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं? तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल मेटा ने इस ऐप को और भी ज्यादा सोशल और इंटरैक्टिव बनाने के लिए कई नए फीचर्स की घोषणा की है। नए अपडेट के बाद इंस्टाग्राम में तीन नए टूल ऐड किए गए हैं। इसमें रील्स और पोस्ट को रीपोस्ट करने की सुविधा, स्नैपचैट जैसा लोकेशन-बेस्ड मैप और रील्स में एक नया फ्रेंड्स टैब ऐड किया है जो आपको उन वीडियोस को ढूंढ़ने में मदद करता है जिन पर आपके दोस्त इंटरैक्ट कर रहे हैं। इन तीन नए फीचर्स के साथ, इंस्टाग्राम आपको अपने सर्कल के साथ जुड़े रहने में मदद करता है। आइए इन सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं...


इंस्टाग्राम मैप

मेटा ने इंस्टाग्राम के अंदर एक नया मैप ऐड किया है जो यह देखने का एक विज़ुअल तरीका है कि आपके दोस्त और पसंदीदा क्रिएटर किस जगह से पोस्ट शेयर कर रहे हैं। जी हां, आप अपनी लास्ट एक्टिव लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं। हालांकि लोकेशन शेयरिंग डिफ़ॉल्ट तोर से बंद रहती है और आपके पास इसे ऑफ या ऑन रखने का पूरा कंट्रोल होता है। यानी आप ये चुन सकते हैं कि कौन आपकी लोकेशन चेक कर सकता है।



रीपोस्ट करें रील्स और पोस्ट

नए अपडेट के बाद अब इंस्टाग्राम आपको अपनी प्रोफाइल पर पब्लिक रील्स और फीड पोस्ट रीपोस्ट करने की भी सुविधा भी दे रहा है। यह नया रीपोस्ट वाला ऑप्शन आपको अपनी प्रोफाइल में लाइक, शेयर और कमेंट वाले ऑप्शन में बीच में दिखाई देगा। इसमें आप रीपोस्ट करने के साथ एक छोटा सा नोट भी ऐड कर सकते हैं।


ऑल न्यू फ्रेंड्स टैब

पिछले कुछ वक्त से ऐसा देखने को मिल रहा है कि कुछ रील्स के अंदर उन लोगों की हार्ट शेप में प्रोफाइल शो हो रही है जो रील आपके दोस्त ने लाइक की है। अब इसी को और बेहतर करने के लिए कंपनी एक नया फ्रेंड्स टैब भी लेकर आ गई है जहां आपको वो रील्स दिखाई देती हैं जिनसे आपके दोस्तों ने इंटरैक्ट किया है। इस नए टैब से आप अपने करीबी लोगों के बीच ट्रेंड कर रहे कंटेंट को भी देख सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages