कॉल रिसीव करने के दो तरीके क्यों देता है iPhone? 100 में से 80 लोगों को नहीं पता इसकी वजह - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, August 11, 2025

कॉल रिसीव करने के दो तरीके क्यों देता है iPhone? 100 में से 80 लोगों को नहीं पता इसकी वजह

 कॉल रिसीव करने के दो तरीके क्यों देता है iPhone? 100 में से 80 लोगों को नहीं पता इसकी वजह


अगर आप एक एंड्रॉइड फोन के उपयोगकर्ता हैं तो आपने देखा होगा कि हर डिवाइस में कॉल प्राप्त करने का तरीका लगभग एक जैसा ही होता है लेकिन आईफोन में थोड़ी अलग सुविधा मिलती है। आईफोन में कॉल रिसीव करने के दो अलग-अलग तरीके देखने को मिलते हैं। कंपनी ने आईओएस संस्करण के साथ दो विकल्प देने का फैसला किया। चलिए जानें क्यों...

कॉल रिसीव करने के दो तरीके क्यों देता है iPhone?

 अगर आप एंड्रॉइड फोन इस्तेमाल करते हैं, तो आपने देखा होगा कि हर डिवाइस में कॉल रिसीव करने का तरीका लगभग एक जैसा ही होता है, लेकिन जब बात आईफोन की आती है, तो यहां थोड़ी अलग सुविधा मिलती है। जी हां, यहां कॉल रिसीव करने के दो अलग-अलग तरीके देखने को मिलते हैं।


आईफोन में पहला तरीका बटन पर टाइप करके कॉल उठाने और डिस्कनेक्ट करने का ऑप्शन देता है, जबकि दूसरा तरीका स्लाइड करके कॉल उठाने की सुविधा देता है। अब कई लोग सोच रहे होंगे कि कंपनी यूजर्स को दो अलग-अलग सुविधाएं क्यों दे रही है। दरअसल, इसके पीछे भी एक बड़ी वजह है। आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

क्यों दिया गया स्लाइड-टू-आंसर ऑप्शन?

शुरुआत में एप्पल आईफोन में भी एंड्रॉइड की तरह ही कॉल रिसीव और डिस्कनेक्ट करने का ऑप्शन था, लेकिन समय के साथ यूजर्स की परेशानी को समझते हुए कंपनी ने नए iOS वर्जन के साथ दो ऑप्शन देने का सोचा। दरअसल, कुछ यूजर्स की शिकायत थी कि जब उनका फोन बैग में होता है या कई बार गलती से छू भी जाता है, तो उनकी कॉल अपने आप रिसीव हो जाती है।


इसी समस्या को खत्म करने के लिए कंपनी ने इस स्लाइड-टू-आंसर ऑप्शन को पेश किया। इस फीचर के आने से यूजर्स अब कॉल तभी उठा सकते हैं जब वो सच में स्क्रीन को स्वाइप करेंगे।


...तो कब दिखाई देगा है टैप करके कॉल उठाने का ऑप्शन?

अगर आपने गौर किया हो, तो आपने देखा होगा कि जब आप फोन इस्तेमाल कर रहे होते हैं, तो यह स्लाइड टू आंसर ऑप्शन दिखाई नहीं देता, बल्कि टाइप करके कॉल उठाने का ऑप्शन दिखाई देता है, जहां आपको कॉल उठाने के लिए एक हरा बटन और कॉल कट करने के लिए एक लाल बटन दिखाई देता है।


यह उस समय एक आसान और बहुत फास्ट तरीका है, खासकर जब आप डिवाइस पर पहले से ही कुछ काम कर रहे हों। हालांकि, जब डिवाइस लॉक होता है, तो उस समय यह स्लाइड टू आंसर ऑप्शन दिखाई देता है, ताकि गलती से टच होने पर कॉल रिसीव न हो जाए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages