iPhone 17 सीरीज के हर एक कलर वेरिएंट का Video आया सामने, दिखा अब तक का सबसे पतला मॉडल भी - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, August 11, 2025

iPhone 17 सीरीज के हर एक कलर वेरिएंट का Video आया सामने, दिखा अब तक का सबसे पतला मॉडल भी

 iPhone 17 सीरीज के हर एक कलर वेरिएंट का Video आया सामने, दिखा अब तक का सबसे पतला मॉडल भी


एप्पल जल्द ही iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें इस सीरीज के सभी मॉडल्स और कलर वेरिएंट दिखाए गए हैं। खबरों के अनुसार इस बार प्लस मॉडल की जगह एक नया एयर मॉडल भी आ सकता है जो सबसे पतला iPhone होगा। iPhone 17 में ब्लैक वाइट स्टील ग्रे ग्रीन पर्पल और लाइट ब्लू रंग मिल सकते हैं।

iPhone 17 सीरीज के हर एक कलर वेरिएंट का Video आया सामने


 एप्पल सितंबर महीने में अपनी नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। इससे पहले इस सीरीज से जुड़ी कुछ खबरें सामने आई हैं, जिनमें फोन के फीचर्स और नए कलर वेरिएंट आने का दावा किया गया है। साथ ही कहा जा रहा है कि इस बार इस सीरीज में Plus मॉडल की जगह एक नया Air मॉडल भी आ सकता है, जो अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है। वहीं, हाल ही में एक Majin Bu ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें अपकमिंग iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल एक टेबल पर रखे नजर आ रहे हैं, जिसमें फोन के सभी कलर वेरिएंट का खुलासा हुआ है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।


iPhone 17 सीरीज के कलर ऑप्शन

दरअसल Majin Bu ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कैप्शन दिया गया है कि ये iPhone 17 लाइनअप है, जिसमें नॉन प्रो मॉडल से लेकर प्रो मॉडल और सबसे पतला आईफोन भी टेबल पर रखा हुआ नजर आ रहा है। इस बार सीरीज में कई नए कलर देखने को मिल सकते हैं।


वहीं, हाल ही में Macworld की एक रिपोर्ट भी सामने आई थी जिसमें टेक जर्नलिस्ट फिलिपे एस्पोसिटो ने दावा किया था कि उन्हें एक इंटरनल डॉक्यूमेंट मिला है जिसमें iPhone 17 सीरीज के सभी कलर ऑप्शन का खुलासा हुआ है। इस बार सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होने की बात कही जा रही है।


iPhone 17

सबसे पहले रेगुलर आईफोन 17 की बात करें तो इसमें ब्लैक और व्हाइट जैसे क्लासिक कलर बरकरार रहेंगे। साथ ही चार नए ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें स्टील ग्रे भी शामिल है जो स्पेस ग्रे का नया ट्विस्ट है। इस मॉडल को कंपनी ब्लैक, वाइट, Steel Gray, ग्रीन, पर्पल, Light Blue में पेश कर सकती है।
iPhone 17 Air

एयर मॉडल में लाइट ब्लू, iPhone 17 की तुलना में और भी लाइट होगा, जो MacBook Air के Sky Blue फिनिश जैसा हो सकता है। इस मॉडल को कंपनी ब्लैक, वाइट, Light ब्लू, Light गोल्ड कलर में पेश कर सकती है।


iPhone 17 Pro

इस बार प्रो मॉडल में एक नया ऑरेंज कलर हाइलाइट होगा, जबकि Dark Blue का शेड iPhone 15 Pro के Blue Titanium जैसा हो सकता है। इस मॉडल को कंपनी ब्लैक, वाइट, ग्रे, Dark ब्लू, ऑरेंज कलर में पेश कर सकती है।
iPhone 17 Pro Max

iPhone 17 Pro मैक्स के कलर ऑप्शंस iPhone 17 Pro जैसे ही रहेंगे जिसमें ब्लैक, वाइट, ग्रे, डार्क ब्लू, ऑरेंज वेरिएंट शामिल होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages