बच्चा पति का है या... Moushumi Chatterjee पर राजेश खन्ना ने किया था भद्दा कमेंट, एक्ट्रेस ने कर दी थी बोलती बंद - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, August 24, 2025

बच्चा पति का है या... Moushumi Chatterjee पर राजेश खन्ना ने किया था भद्दा कमेंट, एक्ट्रेस ने कर दी थी बोलती बंद

 बच्चा पति का है या... Moushumi Chatterjee पर राजेश खन्ना ने किया था भद्दा कमेंट, एक्ट्रेस ने कर दी थी बोलती बंद


Rajesh Khanna को हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता था। लेकिन उनके नाम के साथ कई विवाद भी जुड़े हुए थे। एक कंट्रोवर्सी उनकी एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) के साथ रही थी। जब उन्होंने अभिनेत्री को प्रेग्नेंसी को लेकर भद्दा कमेंट किया था। इसके बाद मौसमी ने भी उन्हें करारा जवाब दिया था।

राजेश खन्ना और मौसम चटर्जी (फोटो क्रेडिट- स्क्रीन शॉट)

 ये बच्चा तुम्हारे पति का या फिर विनोद मेहरा का... ये शब्द अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के थे, जब उन्होंने अभिनेत्री मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) की प्रेग्नेंसी को लेकर भद्दा कमेंट किया था। इसके बाद सिनेमा जगत में एक बड़े विवाद का जन्म हुआ। मौसमी ने भी राजेश को करारा जवाब देते हुए उनकी बोलती बंद कर थी।


हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार के तौर पर राजेश खन्ना को जाना जाता है, लेकिन उनके नाम के साथ ये विवाद काफी चर्चित रहा था। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या था और मौसमी चटर्जी ने उनपर कैसे पलटवार किया था।


राजेश खन्ना और मौसमी चटर्जी का विवाद

बॉलीवुड के दो सबसे मंजे हुए कलाकार के तौर पर राजेश खन्ना और मौसमी चटर्जी को जाना जाता था। राजेश के तुनक मिजाज स्वभाव के किस्से जगजाहिर हैं। लेकिन हद तो तब हो गई, जब उन्होंने मौसमी की प्रेग्नेंसी को लेकर एक विवादस्पद टिप्पणी कर दी थी। इस मामले को लेकर अभिनेत्री लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की थी और कहा था-






राजेश खन्ना ने एक बार मुझसे एक घटिया सवाल किया था।उस वक्त में प्रेग्नेंट थी और उन्होंने कहा था कि मेरे पेट में जो ये बच्चा है वह उनके पति जयंत मुखर्जी का या फिर विनोद मेहरा (Vinod Mehra) का है। इसका मैंने उनको करारा जवाब दिया था और कहा कि ये जो डिपंल कपाड़िया की बेटियां है, ये आपकी हैं या फिर ऋषि कपूर की।






मेरा मुंह ये जवाब सुनकर वह तिलमिला गए। वह एक एक्टर तो अच्छे थे, लेकिन एक इंसान के तौर पर उनकी भद्दी कमेंट और गंदी हरकतों से मैं काफी तंग आती थी और इस वजह से मैंने उनसे दूरी बनाना शुरू कर दिया था।


मालूम हो कि एक्टिंग करियर के पीक पर मौसमी चटर्जी और विनोद मेहरा के लिंकअप की खबरें काफी उड़ी थीं। उस वक्त अभिनेत्री शादीशुदा थीं, क्योंकि 16 साल की उम्र में ही उन्होंने जयंत मुखर्जी को अपना हमसफर बना लिया था।



राजेश खन्ना और मौसमी चटर्जी की फिल्में

बतौर कलाकार राजेश खन्ना और मौसमी चटर्जी कई फिल्मों में एक साथ नजर आए थे। जिनके नाम इस प्रकार हैं-

हमशक्ल


प्रेम बंधन


अनुराग


घर परिवार


भोला भाला

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages