इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है OnePlus 15, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स
OnePlus 15 इस साल के अंत में लॉन्च हो सकता है और इसके बारे में कई लीक्स सामने आ चुके हैं। फोन में Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट 7000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले नया कलर ऑप्शन और अपग्रेडेड कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है। ये OnePlus 13 का सक्सेसर होगा।

OnePlus 15 इस साल के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है और पिछले कुछ हफ्तों में इस कथित स्मार्टफोन के बारे में कई डिटेल्स ऑनलाइन सामने आई हैं। हैंडसेट में Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट मिलने की उम्मीद है और इसमें 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी बैटरी दी जा सकती है। हैंडसेट को बेहतर डिस्प्ले मिलने की भी चर्चा है और लेटेस्ट लीक में सामने आया है कि यह 165Hz पर रिफ्रेश होगी। खास बात ये है कि OnePlus 15 को मौजूदा OnePlus 13 का सक्सेसर बताया जा रहा है।
OnePlus 15 में 165Hz डिस्प्ले मिल सकता है
Weibo पर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी से ट्रांसलेटेड) के पोस्ट के मुताबिक, OnePlus 15 में 1.5K डिस्प्ले हो सकता है जिसमें 165Hz तक का रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसमें कथित तौर पर नया परफॉर्मेंस सिस्टम होगा जो गेम्स को 165fps पर रन करने देगा, जो अब तक का सबसे स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस OnePlus फोन पर होगा।
पुराने लीक्स में दावा किया गया था कि OnePlus 15 में 6.78-इंच फ्लैट LTPO डिस्प्ले हो सकता है। ध्यान देने वाली बात है कि OnePlus 13 में 6.82-इंच Quad-HD+ LTPO डिस्प्ले है जिसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट मिलता है।

टिप्स्टर का ये भी दावा है कि OnePlus 15 नए 'सुपर ब्लैक' मून रॉक ब्लैक कलरवे में लॉन्च हो सकता है, जो पिछले वर्जन से काफी गहरा होगा। कंपनी एक अपग्रेडेड सैंडस्टोन-टेक्सचर्ड प्रोटेक्टिव केस भी पेश कर सकती है, जो ज्यादा रिफाइंड लगेगा।
OnePlus 15 को Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर से पावर मिलने की उम्मीद है। इसमें 7,000mAh बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। इसमें नया स्क्वायर रियर कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर शामिल होगा।
OnePlus 13 Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 6,000mAh की बैटरी, 100W SuperVOOC और 50W AirVOOC चार्जिंग सपोर्ट, Hasselblad-बैक्ड 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर के साथ आया था।
No comments:
Post a Comment