Realme लाया 7,000mAh बैटरी वाले दो सस्ते 5G फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 50MP सेल्फी कैमरा भी - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, August 20, 2025

Realme लाया 7,000mAh बैटरी वाले दो सस्ते 5G फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 50MP सेल्फी कैमरा भी

 Realme लाया 7,000mAh बैटरी वाले दो सस्ते 5G फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 50MP सेल्फी कैमरा भी


Realme ने भारत में P4 सीरीज के अंतर्गत Realme P4 5G और Realme P4 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। दोनों फोन में 7000mAh की बैटरी और AI फीचर्स हैं। Realme P4 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर और 50MP कैमरा है। Realme P4 5G में मीडियाटेक 7400 चिपसेट और 50MP कैमरा है। ये डिवाइस फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं।

Realme लाया 7,000mAh बैटरी वाले दो सस्ते 5G फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 50MP सेल्फी कैमरा भी


 Realme ने एक बार फिर अपनी P4 सीरीज के तहत देश में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इस बार कंपनी ने Realme P4 5G और Realme P4 Pro 5G के नाम से नए डिवाइस पेश किए हैं। खास बात यह है कि दोनों डिवाइस में आपको जबरदस्त AI फीचर्स और 7,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल रही है। हालांकि स्पेसिफिकेशन्स के मुकाबले दोनों फोन्स की कीमत काफी कम है।



इतना ही नहीं इन डिवाइस में आपको बिल्ट-इन हाइपर विजन चिपसेट भी देखने को मिलने वाला है, जो बेहतर डिस्प्ले परफॉर्मेंस ऑफर करेगा। दोनों डिवाइस आज शाम 6 बजे से ही फ्लिपकार्ट पर अर्ली बर्ड सेल के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। चलिए पहले दोनों फोन्स की कीमत जानें...


Realme P4 Pro 5G की कीमत

फोन के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है

फोन के 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है।

फोन के टॉप-एंड 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है।
Realme P4 5G की कीमत

फोन के 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है।

फोन के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 19,499 रुपये है।

फोन के टॉप-एंड 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 21,499 रुपये है।


Realme P4 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

पहले प्रो मॉडल की बात करें तो डिवाइस में 6.8 इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले है। यह डिवाइस 144Hz रिफ्रेश रेट और 6,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर कर रहा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर है। डिवाइस में 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज है।


डिवाइस Android 15-बेस्ड Realme UI 6 पर काम करता है। डिवाइस में AI स्नैप मोड, AI पार्टी मोड और AI टेक्स्ट स्कैनर जैसे कई जबरदस्त AI फीचर्स हैं। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 50MP का Sony IMX896 प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। फोन में सामने की तरफ 50MP का फ्रंट कैमरा है।


Realme P4 5G के स्पेसिफिकेशन

नॉन प्रो मॉडल के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस डिवाइस में भी 144Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल रहा है लेकिन इसमें थोड़ी छोटी 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। इस फोन में 4,500-निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिल रही है। इसके अलावा यह डिवाइस मीडियाटेक 7400 चिपसेट और 8GB तक रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज ऑफर कर रहा है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। जबकि सामने की तरफ 16MP का फ्रंट कैमरा है।a

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages