Redmi Note 15 सीरीज कल होगी लॉन्च, मिलेगी 7,000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर
रेडमी नोट 15 सीरीज कल लॉन्च होने वाली है जिसमें Redmi Note 15 Pro Plus Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 शामिल हो सकते हैं। इस सीरीज में बेहतर डिजाइन ड्यूरेबिलिटी और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। Redmi Note 15 Pro Plus में 7000mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 4 चिपसेट हो सकता है।

रेडमी ने हाल ही में ऑल न्यू Redmi 15 5G को लॉन्च किया था जिसके बाद अब Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi Note 15 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। जी हां, जल्द ही इस लाइनअप में Redmi Note 15 Pro Plus, Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 के शामिल होने की बात कही जा रही है। इस नई सीरीज को Redmi Note 14 सीरीज का ही अपग्रेड कहा जा रहा है जिसमें इस बार नया डिजाइन, बेहतर Durability और बड़ी बैटरी समेत कई खास फीचर्स मिलने वाले हैं।
हालांकि कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर Redmi Note 15 सीरीज के बारे में ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की है, लेकिन Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro Plus जल्द ही लॉन्च होने वाला है, जिसके स्पेसिफिकेशन और कीमत सामने आ गई है।
Redmi Note 15 Pro, 15 Pro Plus कब होगा लॉन्च?
Xiaomi ने कन्फर्म कर दिया है कि Redmi Note 15 सीरीज 21 अगस्त यानी कल शाम को 4:30 बजे IST चीन में लॉन्च होगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस इवेंट का लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा। हालांकि Redmi Note 15 सीरीज के भारत में लॉन्च की डेट फिलहाल कन्फर्म नहीं है। कंपनी जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रेडमी नोट 15 प्रो सीरीज भारत में अक्टूबर महीने में आ सकती है।
Redmi Note 15 Pro Plus के संभावित स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रेडमी के इस डिवाइस में क्वाड-कर्व्ड 1.5K डिस्प्ले हो सकता है। डिवाइस में डस्ट और पानी से बचाव के लिए IP69K सर्टिफिकेशन मिल सकता है। डिवाइस में 50MP OIS प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। जबकि 50MP टेलीफोटो कैमरा भी हो सकता है। इतना ही नहीं डिवाइस में 7,000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 4 चिपसेट मिल सकता है।
No comments:
Post a Comment