राघव जुयाल ने बॉम डिगी डिगी बॉम एक्ट्रेस Sakshi Malik को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल होने पर एक्ट्रेस ने दी सफाई - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, August 6, 2025

राघव जुयाल ने बॉम डिगी डिगी बॉम एक्ट्रेस Sakshi Malik को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल होने पर एक्ट्रेस ने दी सफाई

 राघव जुयाल ने बॉम डिगी डिगी बॉम एक्ट्रेस Sakshi Malik को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल होने पर एक्ट्रेस ने दी सफाई


सोशल मीडिया पर अभिनेत्री साक्षी मलिक (Sakshi Malik) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस को सोनू के टीटू की स्वीटी के गाने बॉम डिगी डिगी बॉम के लिए जाना जाता है। साक्षी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें डांसर राघव जुयाल उन्हें मारते नजर आ रहे हैं।

साक्षी मलिक को राघव जुयाल ने मारा थप्पड़ (फोटो-इंस्टाग्राम)


 सोनू के टीटू की स्वीटी के गाने 'बॉम डिग्गी डिग्गी'(Bom Diggy Diggy) से पॉपुलर हुईं अभिनेत्री साक्षी मलिक इन दिनों चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वो डांसर और अभिनेता राघव जुयाल से झगड़ती हुई दिखाई दे रही हैं। इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग चिंता करने लगे कि ऐसा क्या हो गया कि बात इतनी ज्यादा बढ़ गई।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो में साक्षी राघव के बाल खींचती नजर आ रही हैं और वो गुस्से में साक्षी को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। बीच में अविनाश द्विवेदी और जे रंधावा बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं और उन्हें अलग करके झगड़ा शांत कराने की कोशिश करते हैं।




साक्षी ने मामले पर दी सफाई

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, फैंस उलझन में पड़ गए और चिंता करने लगे। वहीं कुछ को यह पब्लिसिटी स्टंट लगा। उन्होंने राघव और साक्षी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वीडियो को लेकर ढेरों कमेंट्स किए। अब जाकर आखिरकार अभिनेत्री ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है।


साक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,"दोस्तों, यह हाल ही में हुए एक्टिंग प्रैक्टिस सेशन का एक सीन है। किसी को ठेस पहुंचाने या अपमानित करने का कोई इरादा नहीं था। बस चार कलाकार एक परफॉर्मेंस पर काम कर रहे थे। उम्मीद है आप समझ गए होंगे।"



राघव ने भी शेयर की सेम स्टोरी

इसके बाद राघव ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया। उन्होंने लिखा- "दोस्तों, यह हमारे नाटक की स्क्रिप्ट से एक सीन था। कृपया इसे वास्तविक न समझें। बस अच्छा अभिनेता बनने की प्रैक्टिस हो रही है।"



कई म्यूजिक वीडियो में आ चुकी हैं नजर

बता दें कि साक्षी अरमान मलिक के वहम और विशाल मिश्रा और श्रेया घोषाल के मुलाकात जैसे म्यूजिक वीडियो में भी अपनी चमक बिखेरती नजर आईं। साल 2023 में उन्होंने फिल्म "ड्राई डे" में चुन्नी बाई का किरदार निभाया। इंस्टाग्राम पर उनके 7.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।


वहीं बात राघव जुयाल की करें तो उन्होंने डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 3 में एक प्रतियोगी के रूप में शुरुआत की थी। अपनी विशिष्ट स्लो-मोशन डांस शैली से उन्होंने पहचान बनाई। शो में दूसरे रनर-अप रहने के बाद, उन्होंने कोरियोग्राफर के साथ-साथ होस्टिंग भी शुरू कर दी। हाल ही में वो करण जौहर की फिल्म किल में नजर आए थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages