Raksha Bandhan के पावन पर्व पर और गहरा होगा भाई-बहन का प्यार, देखिए ओटीटी पर ये बेस्ट फिल्में
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है और इस दिन को खास बनाने के लिए कुछ बेहतरीन फिल्में देखना एक शानदार विकल्प है। इस पर्व का उत्सव मनाने के लिए ओटीटी पर कुछ बेहतरीन फिल्मों का आनंद उठाया जा सकता है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते है।

रखाबंधन का त्योहार भाई और बहन के प्यार का प्रतीक होता है। सिनेमा लवर्स इस त्योहार का जश्न कुछ बेहतरीन फिल्मों को देखते हुए मना सकते हैं। भाई-बहन के प्यार पर आधारित कुछ फिल्में देखना इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प होगा। अगर आप बाहर नहीं जाना चाहते हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही इन फिल्मों का आनंद उठा सकते हैं।
ओटीटी लवर्स फिल्मों का आनंद घर बैठकर उठाना पसंद करते हैं। ऐसे में रक्षाबंधन के त्योहार का जश्न मनाने के लिए भी आपको सिनेमाघरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं किन-किन प्लेटफॉर्म पर आप कुछ बेहतरीन मूवीज देख सकते हैं।
रक्षाबंधन फिल्म
अक्षय कुमार स्टारर रक्षाबंधन इस त्योहार पर देखने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इसमें उन्होंने चार छोटी बहनों के बड़े भाई की भूमिका निभाई है। इस मूवी को आप अपने सिबलिंग्स के साथ देख सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें, तो खिलाड़ी कुमार की यह मूवी जी5 पर मौजूद है।

आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म जिगरा को भी आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह आलिया अपने ऑनस्क्री भाई को बचाने के लिए तमाम मुश्किलों से लड़ने के लिए तैयार हो जाती हैं। यह मूवी भाई और बहन के रिश्ते और प्रेम को बेहतरीन ढ़ग से दिखाती है। आप चाहे तो इस मूवी का लुत्फ नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं।
.jpg)
हम साथ साथ है
सूरज बड़जात्या की हम साथ साथ है को भी आप रक्षाबंधन के दिन देख सकते हैं। इस फिल्म में बहन का किरदार निभाने वाली नीलम कोठारी की प्यारी सी कहानी भी दिखाई गई है। अगर आप ओटीटी पर इसका लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो नेटफ्लिक्स पर फिल्म को देख सकते हैं।
सरबजीत
रक्षाबंधन पर फिल्म देखना चाहते हैं, तो आपके लिए सरबजीत भी परफेक्ट फिल्म साबित होगी। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में रणदीप हुड्डा ने सरभजीत नाम के व्यक्ति का किरदार निभाया है, जिसे पाकिस्तानियों ने जासूस होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। रणदीप की ऑनस्क्रीन बहन का किरदार ऐश्वर्या राय ने निभाया है, जो अपने भाई को बचान के लिए लड़ाई लड़ती है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
गर्व फिल्म
इन फिल्मों की लिस्ट में सलमान खान की गर्व का नाम भी शामिल किया जाता है। इसमें दिखाया गया है कि सलमान ने अर्जुन का किरदार निभाया है, जो पुलिस में एसीपी के पद पर कार्यरत होते हैं। कहानी में ट्विस्ट आता है, जब अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने वाले सभी 18 लोगों को अर्जुन मार देता है। इसके बाद कोर्ट में वह खुद का अपराध कबूल लेता है, लेकिन उनकी बहन राखी की गवाही के बाद अदालत अर्जुन को रिहा कर देती है।
No comments:
Post a Comment