शाहरुख खान को जवान के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने पर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna praise SRK) ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि शाहरुख 40 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में मेहनत कर रहे हैं इसलिए उन्हें पुरस्कार मिलना सही है। खन्ना ने उन लोगों की आलोचना की जो कह रहे थे कि शाहरुख को स्वदेश के लिए यह सम्मान मिलना चाहिए था।

दुनियाभर में एक्टिंग के लिए मशहूर शाह रुख खान को फैंस से बेशुमार प्यार मिलता है। फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारे भी उनका सम्मान करते हैं और उनके काम को सराहते हैं। इन दिनों किंग खान नेशनल अवॉर्ड (National Award) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। शाह रुख की पहली जीत की खबर ने उनके दर्शकों के बीच एक उत्साह पैदा कर दिया है। किंग खान ने भी घोषणा के बाद वीडियो शेयर कर सम्मान मिलने पर आभार व्यक्त किया। इस बीच अब मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) का बयान चर्चा में आ गया है।
शाह रुख खान को जवान फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता। लोगों के बीच इस बात पर चर्चा चल रही है कि उन्हें स्वदेश फिल्म के लिए सम्मान मिलना चाहिए था। फिल्मी दुनिया से जुड़े हर मामलों पर अपने विचार शेयर करने वाले शक्तिमान अभिनेता मुकेश खन्ना ने मामले पर अपनी राय पेश की। आइए जानते हैं कि उनका इस बारे में क्या कुछ कहना है?
शाह रुख खान को लेकर बदले मुकेश खन्ना के बोल
मुकेश खन्ना का नाम उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो अपनी बात को खुलकर बोलत हैं। चाहे फिर किसी को इसका बुरा ही क्यों ना लग जाए। अपनी बेबाकी की वजह से वह कई बार विवादों में भी घिर चुके हैं, लेकिन फिर भी वह अपनी राय खुलकर पेश करते हैं। अब उन्होंने किंग खान की तारीफ की है।

Photo Credit- IMDb
आईएएनएस से बातचीत करते हुए शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने नेशनल अवॉर्ड के बारे में बात की। उन्होंने कहा, मुकेश खन्ना ने कहा, 'जो लोग इस बात पर बसह कर रहे हैं कि शाह रुख को जवान के लिए नहीं, बल्कि स्वदेश के लिए पुरस्कार मिलना चाहिए था, तो याद रखें कि एआर रहमान को भी जय हो के लिए ऑस्कर मिला था, ना की उनके गाए कुछ और ज्यादा बेहतरीन गानों के लिए।
.jpg)
Photo Credit- IMDb
लोगों को क्यों हुई हैरानी?
उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, शाह रुख बीते 40 साल से फिल्म इंडस्ट्री में मेहनत कर रहे हैं। अगर उन्हें पुरस्कार मिला, तो इसमें गलत क्या है। सोशल मीडिया पर खन्ना का यह बयान वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि पहली बार उनके बोल किंग खान के लिए बदले नजर आए हैं।
No comments:
Post a Comment