मिड-डे मील खाकर बीमार पड़े 50 से अधिक छात्र, मचा हड़कंप; अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, September 14, 2025

मिड-डे मील खाकर बीमार पड़े 50 से अधिक छात्र, मचा हड़कंप; अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

 मिड-डे मील खाकर बीमार पड़े 50 से अधिक छात्र, मचा हड़कंप; अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश




राजस्थान के दौसा जिले में एक सरकारी स्कूल में खाना खाने के बाद 50 से ज्यादा छात्रों को फ़ूड पॉइज़निंग हो गई। छात्रों ने पेट दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला कलेक्टर के अनुसार बच्चों को दिए गए खाने की क्वालिटी खराब थी। जांच के लिए दो टीमें भेजी गई हैं जो खाने की गुणवत्ता की जांच करेंगी।




मिड-डे मील का खाकर बीमार पड़े 50 से अधिक छात्र। (फोटो- स्क्रीनग्रैब)


राजस्थान के दौसा जिले के एक सरकारी विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार , विद्यालय में खाना खाने के बाद 50 से ज्यादा छात्रों को फ़ूड पॉइज़निंग के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


दरअसल, पूरा मामला जिले के नांगल राजावतान के चूड़ियावास सरकारी स्कूल का है। यहां पर शनिवार को खाना खाने के बाद करीब 50 से अधिक छात्रों ने पेट में दर्द की शिकायत की। जिसके बाद सभी को नांगल सीएचसी लाया गया। यहां से लगभग 15 से 20 छात्रों को जिला अस्पताल, दौसा रेफर किया गया।


खराब क्वालिटी के खाना के कारण बीमार पड़े बच्चे

इस घटना पर जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चूड़ियावास के एक स्कूल से लगभग 50 से ज्यादा छात्र पेट दर्द और सिरदर्द की शिकायत के साथ नांगल सीएचसी आए। लगभग 15 से 20 छात्रों को जिला अस्पताल, दौसा रेफर किया गया। शुरुआती वजह यह है कि उन्हें जो खाना दिया गया था, वह शायद घटिया क्वालिटी का था। बच्चों की हालत अब स्थिर है।


उन्होंने आगे बताया कि हमने जिला स्तर पर जांच के लिए दो टीमें भेजी हैं, एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाने की जांच करेगा और एक शिक्षा विभाग की टीम यह पता लगाएगी कि पोषण में क्या कमी थी। हम खाने की गुणवत्ता की जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बच्चों ने खाने में क्या खाया?

बताया जा रहा है कि शनिवार को बच्चों को सुबह 8 बजे स्कूल में पोषाहार में बच्चों को दूध दिया। इसके करीब आधे घंटे बाद बच्चों को रोटी सब्जी दी गई। खाना खाने के कुछ देर बाद ही बच्चों ने पेट में दर्द और सिरदर्द की शिकायत की। जिससे बाद आनन-फानन में सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages