लगातार बारिश में चक्रधरपुर रेलवे कॉलोनी में बाढ़ के हालात, रेलवे क्वार्टर में घुसा नालियों का पानी - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, September 15, 2025

लगातार बारिश में चक्रधरपुर रेलवे कॉलोनी में बाढ़ के हालात, रेलवे क्वार्टर में घुसा नालियों का पानी

 लगातार बारिश में चक्रधरपुर रेलवे कॉलोनी में बाढ़ के हालात, रेलवे क्वार्टर में घुसा नालियों का पानी



चक्रधरपुर में लगातार बारिश से रेलवे कॉलोनी में जलभराव की समस्या बढ़ गई है। एकाउंट्स कॉलोनी और पोटरखोली क्षेत्र में नालियों का पानी क्वार्टरों में घुसने से रेलकर्मी परेशान हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेलवे प्रशासन नालियों की नियमित सफाई नहीं करता जिससे हर बारिश में बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं।


चक्रधरपुर रेलवे कॉलोनी में बाढ़ के हालात। जागरण


चक्रधरपुर। चक्रधरपुर में लगातार हो रही तेज बारिश ने रेलवे कॉलोनी की स्थिति बेहद खराब कर दी है। कई इलाकों में नालियों का पानी भरकर रेलवे क्वार्टरों के अंदर घुस चुका है।

सबसे ज्यादा दिक्कत एकाउंट्स कॉलोनी और पोटरखोली छेत्र में देखने को मिल रही है, जहां ज्यादातर क्वार्टरों में नलियों का गंदा पानी भरने से रेलकर्मी और उनके परिवार वाले भारी परेशानी झेल रहे हैं।





मूसलाधार बारिश से अकाउंट्स कालोनी रेलवे क्वार्टर में घुसा नाली का पानी

स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेलवे प्रशासन नियमित रूप से नालियों की सफाई नहीं करता। नतीजतन नालियां जाम हो जाती हैं और हर बार भारी बारिश में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं।



रेलकर्मियों का कहना है कि जब भी ऐसी समस्या होती है तो विभाग सिर्फ तात्कालिक सफाई कराता है, लेकिन कुछ दिनों बाद नालियां फिर से गंदगी से भर जाती हैं, और बारिश में उन्हें बाढ़ जैसे हालात का सामना करना पड़ता है।






बार-बार पानी घुसने से क्वार्टरों का सामान खराब हो रहा है और परिवारों का जीना मुश्किल हो गया है। लोग रातभर जागकर अपने सामान को बचाने और बारिश थमने का इंतजार करने को मजबूर हैं।

कई रेलकर्मी दुविधा में हैं कि ड्यूटी पर जाएं या घर पर रहकर परिवार की सुरक्षा करें।रेलकर्मियों ने मांग की है कि नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए और लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई की जाये, ताकि ऐसी परेशानी रेलकर्मियों को बार बार झेलनी ना पड़े।


रेलकर्मियों का कहना है कि जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त किए बिना इस समस्या से राहत मिलना मुश्किल है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages