मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी...' गुजरात के आम कार्यकर्ता से CM और फिर PM बनने का सफर; देखें तस्वीरें - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, September 15, 2025

मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी...' गुजरात के आम कार्यकर्ता से CM और फिर PM बनने का सफर; देखें तस्वीरें

 मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी...' गुजरात के आम कार्यकर्ता से CM और फिर PM बनने का सफर; देखें तस्वीरें




PM Modi Pics प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के मशहूर नेताओं में से एक हैं। गुजरात में उनका जन्म हुआ और गरीबी में बीता बचपन। उन्होंने अपने पिता के साथ रेलवे स्टेशन पर चाय बेची। बचपन से ही वे महत्वाकांक्षी थे किताबें पढ़ना और बहस प्रतियोगिताओं में भाग लेना उन्हें पसंद था। आइए उनके 75वें जन्मदिवस पर देखते हैं पीएम मोदी की कुछ अनदेखी तस्वीरें।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर कुछ अनदेखी तस्वीरें। फोटो - पीटीआई

HIGHLIGHTSपीएम मोदी 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिवस मनाएंगे।
पीएम मोदी के जीवन की कुछ अनदेखी तस्वीरें।


 'मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी...' 26 मई 2014 को जब पीएम मोदी ने देश के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली, तो पूरी दुनिया में उनके नाम का जयघोष गूंजने लगा। दुनिया के सबसे मशहूर नेताओं की फेहरिस्त में शुमार पीएम मोदी 17 सितंबर 2025 को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे।। गुजरात के आम प्रचारक से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर देश के प्रधानमंत्री बनने का पीएम मोदी का सफर काफी प्रेरणादायक है।




पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के एक छोटे से शहर वडनगर में हुआ था। उनका बचपन काफी गरीबी में बीता। वो अपने पिता दामोदरदास मूलचंद मोदी के साथ वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे। वहीं, उनकी मां हीराबेन एक आम गृहिणी थीं। चार भाई-बहनों में पीएम मोदी अपने माता-पिता की तीसरी संतान थे।


कैसा था पीएम मोदी का बचपन?

पीएम इंडिया के अनुसार, "पीएम मोदी के स्कूल के दोस्त बताते हैं कि वो बचपन से ही काफी महत्वाकांक्षी थे। उन्हें किताबें पढ़ना बेहद पसंद था। वो स्कूल में बहस प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते थे। वो स्थानीय लाइब्रेरी में पढ़ते हुए घंटों बिता देते थे। उन्हें बचपन से स्वीमिंग भी बहुत पसंद थी।"



पीएम मोदी की अनदेखी तस्वीरें






प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बचपन की तस्वीर। फोटो - narendramodi.in



स्कूल में अपने शिक्षकों और प्रधानाध्यक्ष के साथ ग्रुप फोटो में पीएम मोदी। फोटो - X/@modiarchive





पीएम मोदी की युवावस्था की तस्वीर। फोटो - X/@modiarchive



स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के साथ पीएम मोदी। फोटो - X/@modiarchive





जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी। फोटो - X/@modiarchive



अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। फोटो - X/@modiarchive





गुजरात के अहमदाबाद में एक बैठक के दौरान लोगों को संबोधित करते पीएम मोदी। फोटो - X/@modiarchive





अपनी मां हीराबेन मोदी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages