अमेरिका की पिज्जा फैक्ट्री में हादसा, रोबोटिक मशीन से कर्मचारी की दर्दनाक मौत - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, September 21, 2025

अमेरिका की पिज्जा फैक्ट्री में हादसा, रोबोटिक मशीन से कर्मचारी की दर्दनाक मौत

 अमेरिका की पिज्जा फैक्ट्री में हादसा, रोबोटिक मशीन से कर्मचारी की दर्दनाक मौत




अमेरिका के वेस्ट मिल्वौकी में एक पिज्जा वर्कर की रोबोटिक मशीन से कुचलकर मौत हो गई। मिल्वैकी में पलेर्मो पिज्जा फैक्ट्री में 45 वर्षीय रॉबर्ट चेरान पिज्जा बेस बनाने वाली मशीन में फंस गए थे। फैक्ट्री में मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन चेरान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


अमेरिका की पिज्जा फैक्ट्री में कर्मचारी की मौत। फोटो - सोशल मीडिया

 अमेरिका के वेस्ट मिल्वौकी में एक पिज्जा वर्कर की अचानक मौत हो गई। इस मौत की वजह रोबोटिक मशीन है। यह हादसा पिज्जा फैक्ट्री (US Pizza Factory Accident) में ही हुआ, जब रोबोटिक मशीन ने कुचलकर पिज्जा कर्मचारी की हत्या कर दी। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।


यह मामला सुबह के लगभग 6:30 बजे का है। मिल्वैकी में पलेर्मो पिज्जा फैक्ट्री मौजूद है। यहां एक 45 वर्षीय रॉबर्ट चेरान काम कर रहा था। तभी पिज्जा बेस बनाने वाली मशीन में फंसने के कारण उसकी जान चली गई।


कैसे हुआ हादसा?

फैक्ट्री में मौजूद लोगों ने चेरान को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चेरान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि, चेरान पिज्जा मशीन में कैसे फंसे? इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।


फॉक्स न्यूज के अनुसार मिल्वौकी पुलिस घटना की जांच कर रही है। पिज्जा कंपनी के प्रवक्ता रेबेका शिमके के अनुसार,


आज सुबह एक दुखद घटना में कर्मचारी की मौत हो गई। इस घटना की जांच की जा रही है। हमारी कंपनी जांच एजेंसियों की पूरी मदद कर रही है। हम मृतक के परिवार की हर संभव सहायता करने की कोशिश करेंगे।


पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा

चेरान पिछले काफी समय से पिज्जा कंपनी में कार्यरत थे। कंपनी में काम करने वाले अन्य लोगों के बीच वो काफी लोकप्रिय थे। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब फैक्ट्री में काम करते हुए किसी कर्मचारी की मौत हुई है। इससे पहले मिसौरी की एक फैक्ट्री में ओवन में फंसने के कारण 38 वर्षीय युवक की जान चली गई थी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages