अमेरिका में कॉमेडी शो के दौरान बुजुर्ग को पड़ा दिल का दौरा, लेकिन लोगों से ऐसे बचा ली जान - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, September 21, 2025

अमेरिका में कॉमेडी शो के दौरान बुजुर्ग को पड़ा दिल का दौरा, लेकिन लोगों से ऐसे बचा ली जान

 अमेरिका में कॉमेडी शो के दौरान बुजुर्ग को पड़ा दिल का दौरा, लेकिन लोगों से ऐसे बचा ली जान



अमेरिका में ड्रियू लिंच के कॉमेडी शो में एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आने से हड़कंप मच गया। दर्शकों में मची अफरा-तफरी के बीच कुछ लोगों ने तुरंत सीपीआर देना शुरू किया जिससे उसकी जान बच गई। लिंच ने सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी दी और बताया कि कैसे अजनबियों ने मिलकर उस व्यक्ति की मदद की। बाद में लिंच उस व्यक्ति से अस्पताल में भी मिले।


ड्रियू लिंच के कॉमेडी शो में बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक। फोटो- इंस्टाग्राम

 अमेरिका में एक कॉमेडी शो के दौरान दर्शकों में बैठे व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया। इस घटना से पूरे शो में हड़कंप मच गया। व्यक्ति की सांसें थमने वाली थी कि वहां मौजूद ऑडियंस की वजह से उसकी जान बच गई।


यह मामला ड्रियू लिंच के कॉमेडी शो का है, जिसका वीडियो लिंच ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। इस घटना के बाद स्टेज पर खड़े लिंच इमोशनल हो गए और फफक-फफक कर रोने लगे।


शो के बीच में पड़ा दौरा

वीडियो में देखा जा सकता है कि लिंच के शो में अचानक अफरा-तफरी मच जाती है। पूछने पर पता चलता है कि किसी को दिल का दौरा पड़ गया है। भीड़ में कोई चिल्लाता है कि "मैं 911 पर फोन कर रहा हूं।" तभी कुछ लोग व्यक्ति को सीपीआर देते हैं। हालांकि उसकी सांसें थमने लगती हैं।


इसी बीच कोई चिल्लाता है कि सांसें वापस आ रही हैं। लिंच ने इंस्टाग्राम पर घटना की जानकारी देते हुए कहा, "5 मिनट तक उनकी पल्स नहीं चलीं। शो में अजनबियों के कारण उनकी जान बच गई। उस रात चमत्कार हुआ था। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।"


लिंच ने सेट पर कहा-


मैं तो समझ ही नहीं पाया कि क्या हुआ? मगर, भीड़ में मौजूद कुछ लोग तुरंक एक्टिव हो गए। बिना एक-दूसरे को जाने पहचाने, बिना किसी घमंड के बस साथ आकर सबकी मदद की। मैं एक कॉमेडियन हूं, लेकिन आज इमोशनल हो गया हूं।


पीड़ित से मिलने अस्पताल पहुंचे लिंच

घटना के लिंच उस व्यक्ति से मिलने अस्पताल भी पहुंचे। हॉस्पिटल से तस्वीर पोस्ट करते हुए लिंच ने सोशल मीडिया पर लिखा, "एक ऐसी दुनिया में जहां हम सब बंटे हुए हैं, हमारे लिए अजनबी कहे जाने वाले कुछ लोग एक साथ आए और उन्होंने एक व्यक्ति को नई जिंदगी दे दी। अब वो ठीक हैं और तेजी से रिकवरी कर रहे हैं।"

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages