'उन दोनों ने मुझे घर से बाहर निकाला...', Natalia का एविक्शन पर छलका दर्द - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, September 18, 2025

'उन दोनों ने मुझे घर से बाहर निकाला...', Natalia का एविक्शन पर छलका दर्द

 'उन दोनों ने मुझे घर से बाहर निकाला...', Natalia का एविक्शन पर छलका दर्द



विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) से नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek) एविक्ट हो चुकी हैं। एविक्शन के बाद पहली बार नतालिया ने इस बारे में बात की है। अब उन्होंने बिग बॉस से निकलने के बाद दो लोगों पर अपने एविक्शन का ठीकरा फोड़ा है। जानिए इस बारे में।

एविक्शन पर बोलीं नतालिया। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

HIGHLIGHTSबिग बॉस 19 से एविक्ट हो चुकी हैं नतालिया

 रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 से दो कंटेस्टेंट्स का पत्ता बीते हफ्ते साफ हो गया। कम वोट्स पाने के चलते नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक को बिग बॉस हाउस से बाहर जाना पड़ा। अब शो से बाहर निकलने के बाद एक्ट्रेस ने अपने एविक्शन पर बात की है।


जैसा कि आप जानते हैं कि बिग बॉस के घर में पिछले हफ्ते नॉमिनेशन टास्क हुआ जिसमें नतालिया की जोड़ी मृदुल के साथ बनी थी। दोनों को 19 मिनट तक अपना टास्क पूरा करना था, लेकिन मृदुल ने जल्दी ही बजर दबा दिया और कम टाइम में बजर दबाने के चलते वे नॉमिनेट हो गए। नतालिया ने कहा कि अगर बिना काउंटिंग के नॉमिनेशन होता तो शायद वह अब भी बिग बॉस के घर में होतीं।



एलिमिशेन से दुखी हैं नतालिया

डेकन क्रोनिकल के साथ बातचीत में नतालिया ने खुलकर कहा कि वह गलत काउंटिंग के चलते बाहर हुईं। उन्होंने अपना दुख भी जाहिर किया। बकौल नतालिया-


बेशक मुझे थोड़ा दुख है क्योंकि यह सिर्फ तीन हफ्ते थे, लेकिन दूसरी तरफ मुझे लगता है कि किसी के घर में रहने के लिए तीन हफ्ते का समय काफी होता है, खासकर ऐसे व्यक्ति के लिए जो अच्छी हिंदी नहीं बोल पाता। मुझे लगता है कि मैंने घर के अंदर बहुत अच्छे रिलेशन बनाए हैं। इसलिए अगर घर के लोगों ने यह फैसला किया होता तो मुझे नॉमिनेट नहीं किया जाता।


करीबी लोगों ने किया शो से बाहर?

नतालिया का कहना है कि उन्हें इस बात का दुख ज्यादा है कि जिन्हें वह अपना क्लोज मानती थीं, उनकी वजह से ही वह शो से बाहर हो गईं। नतालिया ने कहा-


दुख की बात यह है कि गलत वोटिंग की वजह से मुझे नॉमिनेट कर दिया गया और इससे मुझे कोई फायदा नहीं हुआ। यह अजीब है कि मेरे करीबी दो लड़कों ने ही मुझे घर से बाहर निकाला लेकिन मुझे कोई बुरा नहीं लगा। मैं सलमान खान की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे बिग बॉस में आने का मौका दिया।



नतालिया ने कहा कि उन्हें बिग बॉस से निकलने का पछतावा है और उन्हें घर की बहुत याद आ रही है। उन्होंने बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को अपना दोस्त बताया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages