Shabana Azmi के करियर पर Kissing सीन का 'कलंक', 5 बार नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस की फिल्म हुई थी बैन - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, September 18, 2025

Shabana Azmi के करियर पर Kissing सीन का 'कलंक', 5 बार नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस की फिल्म हुई थी बैन

 Shabana Azmi के करियर पर Kissing सीन का 'कलंक', 5 बार नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस की फिल्म हुई थी बैन


Shabana Azmi 74th Bithday वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहा है। हर तरफ शबाना की फिल्मों और किस्सों की चर्चा हो रही है। इस आधार पर आज हम आपको अभिनेत्री के करियर की सबसे विवादित फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें मौजूद एक किसिंग सीन (Hot Kissing Scene) पर बवाल मच गया था।


अभिनेत्री शबाना आजमी का जन्मदिन (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)



 Shabana Azmi Birthday: शबाना आजमी हिंदी सिनेमा की वो अदाकारा रही हैं, जिन्होंने एक्टिंग के चार्म को चार चांद लगाए हैं। कमर्शियल से लेकर आर्ट्स मूवी तक उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से ऑडियंस का दिल जीता है। यही कारण है जो शबाना को 5 बार बतौर एक्ट्रेस राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।


आज 18 सितंबर को शबाना आजमी का 74वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर हम आपको उनके करियर से जुड़ा सबसे विवादित किस्सा बताने जा रहे हैं, जो एक मूवी में मौजूद लिप-लॉक सीन से ताल्लुक रखता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।


किसिंग सीन बना करियर पर कलंक

1975 में आई फिल्म अंकुर से अपने पहचान बनाने वालीं शबाना आजमी के करियर में सबकुछ ठीक चल रहा था। फिर आता साल 1996 और निर्देशक दीपा मेहता निर्मित और निर्देशित फायर (Fire) फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाता है।






फोटो क्रेडिट- फेसबुक


इस मूवी फिल्म की कहानी का प्लॉट होमोसेक्सुअलिटी था। लीड रोल में शबाना आजमी और नंदिता दास मौजूद थीं। शबाना ने नंदिता की जेठानी (राधा) की भूमिका अदा की, जबकि देवरानी के रोल में नंदिता (सीता) के कैरेक्टर में नजर आईं। इन दोनों के बीच फायर में एक हॉट किसिंग सीन (Shabana Azmi Kissing Scene) दिखाया। जिसको लेकर काफी बखेड़ा खड़ा हो गया और सिनेमा जगत में एक नया विवाद छिड़ गया।





फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

सीनियर एक्ट्रेस के तौर शबाना आजमी को उस वक्त काफी आलोचना झेलनी पड़ी। मामले कोर्ट तक जा पहुंचा और शबाना की फायर को बैन कर दिया गया। हालांकि, 1999 में फिल्म के विवादित सीन्स को कट करने के बाद री-रिलीज किया गया था।

शबाना ने 5 बार जीता नेशनल फिल्म अवॉर्ड

हिंदी सिनेमा में शबाना आजमी का कद कितना ऊंचा है, उसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 50 साल के एक्टिंग करियर में वह 5 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं। जिनकी डिटेल्स इस प्रकार है-




अंकुर (1975)- बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल फिल्म अवॉर्ड


अर्थ (1983)- बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल फिल्म अवॉर्ड


खंडहर (1984)- बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल फिल्म अवॉर्ड


पार (1985)- बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल फिल्म अवॉर्ड


गॉडमदर (1999)- बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल फिल्म अवॉर्ड

मालूम हो कि शबाना बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार बेस्ट एक्ट्रेस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार का खिताब जीता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages