Suryakumar Yadav का कप्‍तानी में कोई सानी नहीं, रोहित, विराट और धोनी से हर मामले में बेहतर; आंकड़े दे रहे गवाही - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, September 11, 2025

Suryakumar Yadav का कप्‍तानी में कोई सानी नहीं, रोहित, विराट और धोनी से हर मामले में बेहतर; आंकड़े दे रहे गवाही

 Suryakumar Yadav का कप्‍तानी में कोई सानी नहीं, रोहित, विराट और धोनी से हर मामले में बेहतर; आंकड़े दे रहे गवाही



एशिया कप 2025 के पहले मैच में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया। यूएई 57 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत की जीत का प्रतिशत रोहित शर्मा विराट कोहली और एमएस धोनी से बेहतर है। टी20 के आंकड़े खुद इसकी गवाही दे रहे हैं।


Suryakumar Yadav हैं रोहित-विराट-धोनी से बेहतर भारतीय कप्तान


Suryakumar Yadav Asia Cup 2025: भारत ने एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हराया। दुबई में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भारत के लिए सही साबित हुआ।


यूएई की टीम सिर्फ 57 रन पर आउट हो गई। कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की और सिर्फ 2.1 ओवर में 4 विकेट लिए।

उनके अलावा शिवम दुबे ने 2 ओवर में 3 विकेट लेकर यूएई के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके जवाब में भारत ने लक्ष्य को बेहद आसान तरीके से हासिल किया। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए। शुभमन गिल 9 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाई। इस मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव की खूब तारीफ हो रही है।


Suryakumar Yadav हैं बेहतर भारतीय कप्तान

दरअसल, टी20 विश्व कप 2024 में भारत के खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया था। रोहित के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav T20I Captain) को एशिया कप 2025 के लिए टी20 कप्तान बनाया गया।


अब टूर्नामेंट में भारत की पहली जीत के बाद एक आकंड़ा सामने है, जिससे ये माना जा रहा है कि सूर्या बतौर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी से काफी बेहतर हैं। टी20 में कम से कम 10 मैच में बतौर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का जीत का प्रतिशत 82.6 का रहा है, जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 में भारत की जीत का प्रतिशत 80.6 रहा।


बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Captaincy Record) को साल 2023 में T20I टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक कुल 23 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 18 मैचों में जीत मिली, जबकि 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। एक मैच टाई रहा।वहीं, दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Suryakumar vs Rohit Captaincy) का नाम है, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 62 मैच खेले और 49 मैचों में टीम को जीत मिली, जबकि 12 मैच में हार झेलनी पड़ी। एक मैच टाई रहा।तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Suryakumar vs Virat Captaincy) का नाम हैं, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 66.7 का है। कोहली ने 50 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिसमें से उन्हें 30 में जीत मिली है, जबकि 16 में हार का सामना करना पड़ा है। दो मैच टाई रहे हैं, जबकि दो मैच रद्द हुए।टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Suryakumar vs Hardik Captaincy) ने कुल 16 मैचों में टीम की कप्तानी की, जिसमें उनका जी प्रतिशत 62.5 का रहा।टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी (Suryakumar vs Dhoni Captaincy) का नाम पांचवें नंबर पर हैं, जिन्होंने 72 मैचों में भारत की कप्तानी की है। उनकी कैप्टनेंसी में भारतीय टीम को 41 मुकाबलों में जीत मिली, जबकि 28 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। एक मैच टाई रहा, जबकि दो मैच रद्द हो गए थे। उनकी जीत का प्रतिशत 60.6 का रहा
टी20 में भारतीय कप्तानों की जीत प्रतिशत (कम से कम 10 मैच):सुर्यकुमार यादव-82.6%
रोहित शर्मा- 80.6%
विराट कोहली-66.7%
हार्दिक पांड्या-62.5%
एमएस धोनी -60.6%

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages