ए साल से पहले सिलिकॉन वैली को अलविदा कह देंगे अमेरिका के दो बड़े अरबपति, क्या है वजह? - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, December 31, 2025

ए साल से पहले सिलिकॉन वैली को अलविदा कह देंगे अमेरिका के दो बड़े अरबपति, क्या है वजह?

 ए साल से पहले सिलिकॉन वैली को अलविदा कह देंगे अमेरिका के दो बड़े अरबपति, क्या है वजह?



कैलिफोर्निया के दो अरबपति, पीटर थील और गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज, नए साल से पहले सिलिकॉन वैली छोड़ने का फैसला किया है। कैलिफोर्निया सरकार के प्रस्त ...और पढ़ें








टेक अरबपति पीटर थील और गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज। फाइल फोटो


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कैलिफोर्निया की सिलिकॉन वैली को अमीरों का सबसे पसंदीदा आशियाना कहा जाता है। हॉलीवुड सुपरस्टार से लेकर दिग्गज टेक कंपनियों के सीईओ का घर इसी जगह पर मौजूद है। हालांकि, नए साल से पहले 2 अरबपतियों ने सिलिकॉन वैली को छोड़ने का फैसला कर लिया है।


टेक अरबपति पीटर थील और गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज ने न्यू ईयर ईव पर कैलिफोर्निया से नाता तोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। कैलिफोर्निया सरकार ने 1 अरब डॉलर से अधिक संपत्ति वाले लोगों पर 5 प्रतिशत का टैक्स लगाने का विधेयक पेश किया है, जिसके कारण दोनों अरबपतियों ने राज्य छोड़ने का फैसला किया है।



हॉलीवुड हिल्स में है आशियाना

पीटल थील और लैरी पेज लंबे समय से कैलिफोर्निया में रह रहे हैं। हॉलीवुड हिल्स में दोनों के आलीशान बंगले हैं। वहीं, लॉस एंजिल्स में थील अपनी प्राइवेट फर्म भी चलाते हैं। मगर, अब दोनों कैलिफोर्निया से बाहर अमेरिका के अन्य राज्यों में बसने की तैयारी कर रहे हैं। लैरी पेज की 3 कंपनियों ने फ्लोरिडा नगर निगम में दस्तावेज दाखिल किए हैं।

देना होगा अरबों डॉलर का टैक्स

बता दें कि अगर कैलिफोर्निया सरकार नए विधेयक को मंजूरी देती है, तो यह 1 जनवरी 2026 से प्रभावी हो जाएगा। ऐसे में 1 अरब डॉलर से अधिक संपत्ति रखने वाले लोगों को अपनी कुल संपत्ति का 5 प्रतिशत कर देना पड़ेगा। लैरी की संभावित नेट वर्थ 258 अरब डॉलर है, ऐसे में उन्हें 12 अरब डॉलर से अधिक का टैक्स भुगतान करना पड़ सकता है। वहीं, थील की नेट वर्थ 27.5 अरब डॉलर है और उन्हें 1.2 अरब डॉलर का टैक्स देना पड़ेगा।

टैक्स से बचने का तरीका

कैलिफोर्निया सरकार ने इस विधेयक को नवंबर 2026 में पेश किया था, जिसे पास होने के लिए कुछ हस्ताक्षरों की जरूरत है। ऐसे में टैक्स से बचने के लिए अरबपतियों के पास सिर्फ एक ही रास्ता बचा है कि वो कैलिफोर्निया के निवासी न रहें। इसके लिए अरबपतियों के पास चंद घंटे ही बचे हैं।

अरबपतियों के पलायन पर सियासत तेज

कैलिफोर्निया में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करने वाले डेमोक्रेटिक सांसद रो खन्ना से जब अरबपतियों के पलायन के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "मुझे उनकी बहुत याद आएगी।" कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजॉम ने इसपर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि अगर यह विधेयक पारित हुआ, तो अमीर लोग टैक्सास और फ्लोरिडा जैसे राज्यों में पलायन कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages