मीसा भारती पर IT का शिकंजा, 4 संपत्ति अटैच - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, June 19, 2017

मीसा भारती पर IT का शिकंजा, 4 संपत्ति अटैच

नई दिल्ली, एजेंसी। आयकर विभाग ने अघोषित संपत्ति मामले में फंसी राज्यसभा सांसद मीसा भारती की संपत्ति को बेनामी संपत्ति के अंतर्गत अटैच कर लिया है। यह कार्रवाई सोमवार को हुई है। अब सीज की गई संपत्ति को न बेचा जा सकता है ना ही किराए पर दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग ने राजेड चीफ लालू प्रसाद यादव की बेटी प्रमीसा की 4 संपत्तियों को अटैच किया है। यह कार्रवाई ‘वित्तीय अनियमितताओं’ के आरोपों को लेकर की गई है।

https://twitter.com/MpMorning/status/876308206179368960

मीसा भारती पर बेनामी संपत्ति के मामले में दो बार आयकर विभाग के सामने हाजिर नहीं हुईं हैं। इससे पहले आयकर विभाग मीसा भारती और उनके पति शैलेश के खिलाफ समन जारी किया था। अब मीसा भारती को यह साबित करना होगा कि यह चारों संपत्तियां वैध तरीके से खरीदी गईं हैं।

आयकर विभाग ने मीसा को 6 जून और 12 जून को पेश होने का आदेश दिया था लेकिन मीसा दोनों ही बार पेश नहीं हुर्इं थीं। लालू प्रसाद और उनके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इससे पहले लालू के बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव के पेट्रोल पंप का लाइसेंस भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने रद्द कर दिया था। तेज प्रताप को गलत तरीके से लाइसेंस लेने के आरोपों के बाद नोटिस जारी किया गया था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages