31 जुलाई 1956 को पहली बार रचा गया इतिहास, चौंक गई थी दुनिया - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, July 31, 2017

31 जुलाई 1956 को पहली बार रचा गया इतिहास, चौंक गई थी दुनिया

नई दिल्ली। 31 जुलाई 1956 का दिन इतिहास में दर्ज है। इस दिन इंग्लैंड के इस धाकड़ आॅफ स्पिनर ने अपनी पारी में सभी 10 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए एक टेस्ट में 19 विकेट लेने का बेशकीमती कीर्तिमान भी अपने नाम किया।

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड-आॅस्ट्रेलिया सीरीज के चौथे टेस्ट में जिम लेकर ने यह इतिहास रचा था। उस टेस्ट की पहली पारी में वह पहले ही 37 रन देकर 9 विकेट चटका चुके थे। तब जिम लेकर पूरे 10 विकेट लेने से चूक गए थे, क्योंकि एक विकेट टॉनी लॉक ने ले लिया था। 31 जुलाई को टेस्ट के आखिरी दिन फॉलोआन खेलते हुए आॅस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 84/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था।

53 रन देकर झटके 10 विकेट
जिम लेकर का विकेट लेने का सिलसिला जारी था। उनको रोकना कंगारुओं के वश की बात नहीं थी, और यही हुआ। लेन मेडॉक्स का आखिरी विकेट एलबीडब्ल्यू हुआ और इसके साथ ही 53 रन देकर पारी के सभी 10 विकेट जिम लेकर के खाते में गए। यानी उस टेस्ट मैच में कुल 20 से 19 विकेट उन्होंने अकेले ही समेट दिए।

फिर कुंबले ने संभाली विरासत,
लेकर के बाद INDIAN  लेग स्पिनर Anil Kumble ने पारी में दस विकेट लेने के रिकॉर्ड को दोहराया। जब उन्होंने 1999 के दिल्ली टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे। जिम लेकर का 1986 में निधन हुआ। 46 टेस्ट में 21।24 की औसत से वह कुल 193 विकेट लेने में कामयाब रहे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें, तो लेकर ने 450 मैचों में 18।41 के एवरेज से 1944 विकेट झटके।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages