नई दिल्ली, एजेंसी। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का एक ट्वीट वायरल हो गया है। उन्होंने अपनी पत्नी आरती के साथ फोटो डाला और लिखा कि पति परिवार का मुखिया होता है, और पत्नी गर्दन जो सिर को चारों ओर घुमाती है। जो बीवी से करे प्यार, वो सेल्फी से कैसे करे इनकार। वीरू का ये ट्वीट करीब 3000 बार रिट्वीट किया जा चुका है, वहीं 40 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। इससे पहले भी आईपीएल के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर थियेटर में मैच देखते हुए तस्वीर साझा की थी। और लिखा कि एक खुश बीवी का मतलब है कि खुश जिंदगी। थियेटर में बीवी फिल्म देख रही है, और मैं मैच। बीवी भी खुश और मैं भी खुश।
गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग अब उस कमेटी का हिस्सा हैं, जो खेल रत्न अवॉर्ड और अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों का चुनाव करेगी। उनके साथ-साथ पूर्व दिग्गज एथलीट पीटी उषा भी इस कमेटी का हिस्सा होंगी। सहवाग और पीटी उषा को इस साल खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के चयन के लिए गठित 12 सदस्यीय समिति में शामिल किया गया है।
No comments:
Post a Comment